गांव, गरीब, किसान के साथ सभी वर्गाे के पक्ष का है बजट : आजाद सिंह

Spread the love

गांव, गरीब, किसान के साथ सभी वर्गाे के पक्ष का है बजट : आजाद सिंह
देश की आजादी के बाद पहली बार धरती माता का संरक्षण करने के लिये चलेगा कार्यक्रम
करनाल, 2 फरवरी (पी एस सग्गू)

हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के निर्वतमान सदस्य एवं भाजपा नेता आजाद सिंह ने मोदी सरकार के वर्ष 2023 के बजट को गांव, गरीब और किसान के साथ सभी वर्गो का पक्षधर बताया है। उन्होंने कहा देश की आजादी के बाद संभवता पहली बार धरती माता का संरक्षण करने के लिये कार्यक्र म चलाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इस सोच के लिये देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सकारात्मक सोच को सलाम करना चाहिए। सरकार ने सात लाख रूपये तक आयकर में छूट देकर देश के नागरिकों को लाभ देने का काम किया है। देश की स्वच्छता, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के साथ-साथ किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
केंद्र सरकार ने अमृतकाल का जो बजट पेश किया है उसकी चहुंओर जहां सराहना हो रही है, वहीं देश में तरक्की को लेकर बड़े बदलाव होने की प्रबल संभावना बढ़ी है। गरीबों को पूरी तरह मुफ्त राशन दिया जाएगा। सस्ते अनाज और राशन के नाम पर जो पैसा लिया जाता था अब अगले एक वर्ष तक वह पैसा भी नहीं लिया जाएगा। गरीबों और अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए दो लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।  स्वच्छ भारत मिशन को लेकर 11.7 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। अर्बन इन्फरा पर 10 हजार करोड़ रूपये, सात हजार करोड की लागत से ई कोर्ट का तीसरा फेस पूरा होगा। देश के हर गांव में ई-लाइब्र्रेरी स्थापित करने की योजना है। महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए समान बचत पत्र योजना चालू की गई जिस पर साढ़े सात प्रतिशत ब्याज मिलेगा। देश में 157 नर्सिंग कालेज खोले जाएगें इनमें से छह कालेज हरियाणा में भी मिलने की प्रबल संभावना है। युवाओं पर ध्यान देने के लिए देश में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएगें जिसमें युवाओं को रोजगार की टे्रनिंग देकर उन्हे रोजगार के काबिल बनाया जाएगा। करीब 50 एयर पोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 66 प्रतिशत बजट को बढाया गया है। देश और क्षेत्र के लोगों में बजट को लेकर मोदी सरकार की सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से आयकर सीमा नहीं बढाई जा रही थी, लेकिन मोदी सरकार ने आयकर सीमा सात लाख बढ़ाकर लोगों को बड़ा लाभ दिया है। लोगों का मानना है कि मोदी सरकार के इस बजट का देश के हर गली मुहल्ले तक लाभ पहुंचेगा। धरती माता के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत जो कार्यक्रम चलाए जाएगें उनमें धरती के भूगर्भ से तमाम वस्तुओं के संदर्भ में विशेष कार्यक्रम बनेगें। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है।
आजाद सिंह।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top