हरियाणा में धर्म प्रचार को तेज करने की शुरुआत कुरुक्षेत्र से आज

Spread the love
हरियाणा में धर्म प्रचार को तेज करने की शुरुआत कुरुक्षेत्र से आज
करनाल 25 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
पंथ प्रसिद्ध सिख प्रचारक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि धर्म प्रचार को और तेज करने के लिए आज गुरुद्वारा एक्ट 2014 के अनुसार सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य दफ्तर गुरुद्वारा पातशाही 6वीं से अरदास कर साहेबयादों की शहादत के दिन सिख धर्म को प्रचंड रूप में और तेज किया जाएगा जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि सिख समाज में फैल रही सामाजिक कृतियों नशे पतितपुणे की अलामत को रोकने के लिए बहुत सार्थक प्रयास करने की जरूरत है इसलिए सही सीख जत्थे बंदियों गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में रागी ढाडी प्रचारक कथावाचको को इन बुराइयों दूर करने के लिए ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में साफ-सुथरे समाज की सिर्जना की जा सकती है जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार की सेवा करते हुए पिछले लंबे समय से गुरुद्वारों  के अच्छे तरीके से प्रबंधक करते हुए धर्म प्रचार के प्रसार के लिए अपने सहयोगी साथियों के सहयोग के साथ योगदान दिया गया और अब भी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के नवनियुक्त पुराने मेंबर सेहवान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंच सरपंच रागी कविश्री जत्थे व प्रचारक कथावाचक संत महापुरुषों को साथ लेकर इस लहर को और तेज किया जाएगा और देश-विदेश सहित पूरे हरियाणा में जहां भी सिख्संगत आदेश करेगी वहां पहुंचकर सिख धर्म  का प्रचार प्रसार किया जाएगा  पास्टर लोगो के द्वारा धर्म परिवर्तन करवाए जा रहे हैं उनको रोकने के लिए वह अपने धर्म में परिपक होकर सत्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा जिससे देश धर्म की सेवा व सरबत के भले और आपसी भाईचारा सांझ को मजबूत किया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top