तीनों कृषि कानूनों के विरोध में पांच सिखों का जत्था गिरफ्तारी के लिए दिल्ली की तरफ रवाना
जत्था के करनाल पहुंचने पर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर (मान ग्रुप) की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया
करनाल 16 मार्च ( पी एस सग्गू)
कृषि के तीनों काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली के बॉर्डर पर संयुक्त रुप से पिछले 105 दिनों से धरना लगाए बैठे है इस समय में दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब हरियाणा व देश के कई राज्यों से कई नौजवानों वह कई किसानों को गिरफ्तार कर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद किया हुआ है इन गिरफ्तार युवाओं की रिहाई को लेकर वह तीनों काले कानून रद्द करवाने के लिए आज शिरोमणी अकाली दल अमृतसर मान ग्रुप ने तख्त श्री केशगढ़ साहब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास कर 5 सिखों का जथा जसकरण सिंह काहन वाला की अगुवाई में दिल्ली में गिरफ्तारी करने देने के लिए रवाना हुआ करनाल पहुंचने पर करनाल की संगत में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान ग्रुप की हरियाणा इकाई की तरफ से हरियाणा के प्रधान हरजीत सिंह ने जत्थे को फूल माला डाला डालकर जोरदार स्वागत किया इस जत्थे में सरदार जसकरण सिंह का काहन सिंह वाला प्रधान किसान यूनियन अमृतसर, बलजिंदर सिंह लासोई , मोहम्मद नदीम यूथ प्रधान मलेरकोटला, सुखराज सिंह प्रगट सिंह चीमा हरबंस सिंह राजपुरा दिल्ली गिरफ्तारी देने के लिए शामिल हुए
करनाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया
इस मौके पर पार्टी मेंबर निरवेर सिंह, नवाब सिंह ,हरविंदर सिंह, रंजीत सिंह, मेजर सिंह व अन्य लोग मौजूद थे