ईसा मसीह ने  मानवता को नई राह दिखाई और करुणा, दया व समरसता का पाठ पढ़ाया -प्रो. बीके कौशिक

Spread the love
  1. ईसा मसीह ने  मानवता को नई राह दिखाई और करुणा, दया व समरसता का पाठ पढ़ाया -प्रो. बीके कौशिक
    करनाल 25 दिसंबर( पी एस सग्गू)
    करनाल के स्थानीय पाल नगर में क्रिसमस दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. बालकृष्ण कौशिक ने शिरकत की। साथ में करनाल विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। पवन ने आयोजन में पहुंचे आप नेताओं का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रो. बीके कौशिक ने कहा ईसा मसीह का जब पृथ्वी पर अवतरण हुआ तो उन्होंने मानवता को नई राह दिखाई और करुणा, दया व समरसता का पाठ पढ़ाया। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण सर्व समाज को करना चाहिए। हमारे देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि ईश्वर और महापुरुषों का जीवन हमें सही राह दिखाने का काम करता है। समाज में रहते हुए सबका फर्ज बनता है कि धर्म और समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर शामिल हों। कार्यक्रम के आयोजक पास्टर अरविंद कुमार व पास्टर रवि पाल ने ईसा मसीह की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर करनाल विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता, महेंद्र सिंह, कपिल चावला, नरेंद्र कश्यप व ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top