श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की महान माता गुज़री जी व चार साहिबज़ादों की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा नानकसर दरबार एकता कॉलोनी में किया गया। संत बाबा गुरमीत सिंह की प्रेरणा से सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा आयोजित इस रक्त दान शिविर में कुल 49 रक्तदाताओं ने अपना एक एक यूनिट रक्त देकर महान शहीदों की लासानी शहादत को नमन किया। शिविर में सबसे पहले रक्त दान कर दूसरों को प्रेरणा देने वाले बाबा गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया व रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके साथ शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा व निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु व पूर्व पार्षद रवींद्र मान ने भी रक्त दाताओं को सर्टिफ़िकेट देकर उनका सम्मान किया। बाबा गुरमीत सिंह ने कहा कि सिख इतिहास में 21 से 27 दिसंबर को शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस सप्ताह में जहाँ आनन्दपुर साहेब और चमकौर साहेब की लड़ाई में गुरु जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह व बाबा जुझार सिंह सहित सैकड़ों सिंह युद्ध भूमि में वीरगति को प्राप्त हुए वहीं गुरु जी के छोटे साहिबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह व बाबा फ़तह सिंह को मात्र 7 व 9 साल की आयु में ज़िंदा दीवार में चिन कर शहीद कर दिया गया। इसी सप्ताह में गुरु जी की बुजुर्ग माता गुज़री जी भी शहीद हुई थी। इन्ही महान शहीदों की याद में आज रक्त दान शिविर लगाया गया है और इसे हर वर्ष लगाया जाता रहेगा। निफा के संस्थापक प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने जुल्म के ख़िलाफ़ लड़ते हुए मानवता की रक्षा के लिए अपने सरबंस की शहादत दी थी, ऐसे में मानवीय जीवन बचाने के लिए रक्त दान करने वालों ने आज गुरु जी व महान शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में ऐसा दूसरा कोई उदाहरण नहीं मिलता जहाँ मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए किसी रहबर ने अपने पूरे परिवार को हंसते हंसते शहीद करवाया हो। गुरतेज सिंह खालसा ने महान शहादत को नमन करते हुए रक्त दान करने वाले हर रक्तदानी का धन्यवाद किया व उन्हें समाज के सच्चे नायक बताया। आज के शिविर की सफलता में निफा के ज़िला प्रधान रणजीत सिंह ग्रेटा, सचिव हितेश गुप्ता, शहरी प्रधान मनिंदर सिंह, ज़िला कार्यकारिणी से सतिंदर गांधी, रमन मिड्डा, कपिल शर्मा, लोकेश टीम जूंडला से इंद्रजीत सिंह, अंकित कुमार बाँसा, दीपक बाँसा व गुरुद्वारा नानकसर दरबार से जोगा सिंह, शरणजीत सिंह, बालविंद्र सिंह, पूरण सिंह, पूर्ण सिंह मनचूरी, दलविन्द्र सिंह, परविंदर सिंह भोला का विशेष योगदान रहा।
माता गुज़री जी व चार साहिबज़ादों की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन
माता गुज़री जी व चार साहिबज़ादों की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन
करनाल 25 दिसंबर ( पी एस सग्गू)