चार साहिबजादिया और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित गुरमत समागम करवाया
करनाल, 25 दिसंबर,
मानवता के लिए अपना जीवन वलिदान करने वाले चारों साहब जादो तथा माता गुजर कौर जी का शहीदी दिवस पर गुरमत समागम गुरुद्वारा डेरा कारसेवा मे बाबा सूक्खा सिंह कार सेवा वलों की देखरेख में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में गुरु पर्व प्रवन्धक कमेटी तथा डेरा कारसेवा द्वारा किया गया। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद संगत सुबह से ही बड़ी गिनती में आने का सिलसिला शुरू हो गया।लोगो ने गुरु ग्रंथ साहिब जी ने मत्था टेक कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस समारोह में रागी जत्थे ने रसमई कीर्तन गायन किया। जानकारी देते हुए सचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू हुआ । इस अवसर पर गुरु का अटुट लंगर बरता गया। इस अवसर पर जुझार सिंह ढाडी, भाई गुलाब सिंह का कीर्तनी जत्था, गुरु हार्किशन पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ बीबी हरजीत कौर ने गुरु की महिमा गायन कि l इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह, बलिहार सिंह, बरिंदर् सिंह, दर्शन सिंह सहगल, गुरूपाल सिंह, ए पी एस चोपड़ा, जसविंदर् सिंह बिल्ला, आदि उपस्थित थे।