जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म : वनीत भाटिया बलदेव राज मिशन स्कूल में लायंस क्लब ने सौ से अधिक बच्चों को स्टेशनी सामग्री बितरित की

Spread the love
जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म : वनीत भाटिया
बलदेव राज मिशन स्कूल में लायंस क्लब ने सौ से अधिक बच्चों को स्टेशनी सामग्री बितरित की
करनाल, 24 दिसंबर (पी एस सग्गू)
लायंस क्लब के प्रधान वनीत भाटिया ने कहा है कि जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म है। सामर्थवान लोगों को समाज के निचले बर्ग की मदद करना चाहिए। वह आज बलदेव राज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। लायंस क्लब ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्टेशनरी और पाठन सामग्री बितरित की। इस अवसर पर स्कूल के प्रचार्य तथा शिक्षिकाओं ने अतिथियों का वगत किया। स्कूल में बच्चों के बीच लायंसक्लब के प्रधान वनीत भाटिया ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सौ से अधिक बच्चों को लायंस क्लब की तरफ से स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर विनोद खेत्रपाल, राजेशभाटिया, रमेश मिड्ढा,अशोक भाटिया, अशोक खेत्रपाल,राजीव मैहता, नरेंद्र अरोड़ा, वरिंदर चौपड़ा, महेंद्र बत्रा, सुभाष सुनेजा, राजन अरोड़ा मौजूद थे। लायंस क्लब के प्रधान ने बताया कि लायंस क्लब समाज सेवा के काम करता रहता हैं। सर्दियों में 29 दिसंबर को बच्चों को ऊनी जर्सियां और जूते बितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन विनोद खेत्रपाल और आभार प्रदर्शन राजेश भाटिया ने किया। इस अवसर पर रमेश मिड्ढा ने कहा कि बच्चों को आवश्यक्ता पउऩें पर और अधिक सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। लायंस क्लब समाज कल्याण के क्षेत्र में बेहतरकाम कर रहाहैं। स्कूल के प्रबंधन और चेयरमैन ने सभी आएहुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top