खालसा कॉलेज ने इंटर जोनल युवा समारोह में 6 पुरस्कार जीत लहराया परचम
करनाल 20 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल ने इंटर जोनल युवा समारोह में कुल 6 पुरस्कार जीत कर एक बार फिर अपना परचम लहराया। कॉलेज पहुंचने पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं का कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने स्वागत किया और सभी बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि आरकेएसडी कॉलेज कैथल में आयोजित इंटर जोनल युवा समारोह में लोक गीत सामान्य, प्रतिष्ठापन (इंस्टालेशन) तथा फोटो ग्राफी में पहला पुरस्कार जीता। जबकि पाश्चात्य समूह गान में दूसरा तथा हरियाणवी पाप सांग एवं हिंदी गजल में तीसरा पुरस्कार जीता। सभी विजेताछात्र-छात्राओं को महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मुंदडी के कुलपति डा. रमेश चंद्र भारद्वाज ने नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. बीर सिंह ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जोनल युवा समारोह में रिकार्ड 19 पुरस्कार जीते। जबकि इंटर जोनल में 9 विधाओं में भाग लिया एवं 6 विधाओं में पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों की तैयारी करवाने में संगीता विभाग के आचार्य डा. कृष्ण अरोड़ा, डा. देवी भूषण, डा. दीपक, डा. बलजीत कौर, प्रो. अमरजीत, प्रो. प्रीतपाल, प्रो. मनीष, प्रो. जतिंद्र एवं प्रो. चेष्ठा अरोडा का मुख्य योगदान रहा।
फोटो कैप्शन : विजेता छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस।
फोटो कैप्शन : विजेता छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस।