कला इंसान का सबसे बेहतरीन हुनर – डॉ रामपाल सैनी
करनाल 17 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज के रेड रिबन क्लब तथा महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ट्री डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और ऑन द स्पॉट मेकअप प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने किया।उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रतियोगिताओं की सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति की शराहना कर छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। प्राचार्य ने कहा कि कला के माध्यम से हम प्रकृति के बेहतरीन नजारों और कलाकृतियों को सुंदर रूप दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कला का कोई दुसरा विकल्प नहीं है। इंसान कला के माध्यम से दुसरों के हृदय में समा जाता है। जिससे न केवल सम्मान मिलता है, बल्कि हुनर में निखार आता है। प्राचार्य ने प्रतियोगिता के सभी विजेता विद्यार्थियों गरीमा,भावी,सांता, सपना,वंसिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में डॉ अंशु जैन, डॉ रेखा चौधरी, डॉ मोनिका, प्रो ईना गुप्ता,प्रो सोनम,प्रो नेहा,प्रो सोफिया,प्रो गुरदेव सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।