जूतों से पिटाई कर फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला
करनाल 17 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिसको पूरा विश्व सम्मान की दृष्टि से देखता है के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिये गए तर्कहीन, घटिया व शर्मनाक बयान के विरोध में देशव्यापी रोष प्रदर्शन के फलस्वरूप जिला भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने करनाल के कमेटी चोंक पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पुतले की जूतों से पिटाई कर के उसको फूंका गया।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारे भी लगाए मुख्य मंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है काफी निंदनीय है और यह उसके मानसिक दिवालिया पन को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के विदेश मंत्री ‘नैतिक, बौद्धिक और आर्थिक रूप से दिवालिया’ देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और आतंकवाद को समर्थन देने के कारण, उसकी (पाकिस्तान की) कोई विश्वसनीयता नहीं है।इस अवसर पर नगर निगम मेयर रेणू बाला ने बिलावल भुट्टो के शर्मनाक ब्यान की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान नैतिक बौद्धिक और आर्थिक रूप से दीवालिया देश है जिसका मकसद केवल आतंकवाद को बढावा देना है और न ही पाकिस्तान की कोई विश्व मंच पर कोई विश्वसनीयता है।इस मौके पर मेयर रेणू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,अमर नाथ सौदा,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा,राजेश अघी,पूर्व पार्षद अशोक मदान,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर,अमृत लाल जोशी,जिला महामंत्री राजबीर शर्मा,सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, कोर्डिनेटर हरपाल कलामपुरा,विकास कथुरिया, मनमीत बावा,दीपक गुप्ता,कुलदीप शर्मा,मीनाक्षी भिंडर, मेघा भंडारी, अलका चौधरी, रघुमल भट्ट, सोनिया पंडित, अशोक जैन,बब्बू मंजूरा, दिनेश तनेजा,विनय संधू, रमेश गिल, श्याम सिंह चौहान,प्रवीण गुप्ता सहित सेंकडों की संख्या मे अन्य कई ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।