ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया

Spread the love

ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया

करनाल 04 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
बाबा रामदास विद्यापीठ कलवेहड़ी में मेरे सपनों के रंग ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 624 बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 110 बच्चों को मेडल व प्रशंसा पत्र के लिए चयनित किया गया। बजाज कैपिटल की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल के टॉप रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में ट्रॉफी से नवाजा गया। इनमें अंश तनया हरदीप ने टॉप किया। अन्य विजेता बच्चों को मैडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें पांचवी कक्षा के छात्र जयंत खुराना को मुगल करनाल स्थित कार्यालय में मेडल और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। स्कूल के चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बत्रा ने भी सफलतम बच्चों को शुभकामनाएं दी। करनाल ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई। जिन्हें मेरे सपनों के रंग विषय दिया गया था। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बजाज कैपिटल की ओर से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता  परिणाम 30 नवंबर को जारी किया गया। विजेता बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर अमनदीप सिंह व अन्य स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
फोटो। 01
बच्चों को सम्मानित करते स्टाफ मेंबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top