मानवता के लिए गुरु तेग बहादुर जी का  बलिदान अविस्मर्णीय: मेजर सिंह

Spread the love
मानवता के लिए गुरु तेग बहादुर जी का  बलिदान अविस्मर्णीय: मेजर सिंह
इंटर स्कूल शबद गायन प्रतियोगिता में एसडी माडल स्कूल प्रथम तथा विवेकानंद पब्लिक सकूल की टीम दूसरे सथान पर रही
करनाल, 2 दिसंबर  (पी एस सग्गू)

गुरु तेगबहादुर एजूकेशन टष्ट करनालन द्वारा गुरु नानक गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल अर्जुन नगर में इंटर स्कूल शबद गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिले के दस स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक खालसा कालेज करनाल के प्रिंसिपल  मेजर सिंह खेरा थे। इस अवसर पर हुई प्रतियोगिता में एसडी माडल सीनियर सेकेंंडरी स्कूल ने प्रथम,विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान एसबी एस मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुनानक गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त् किया। प्रथम सथान पाने वाली टीम को गुरु तेग बहादुर रनिंग ट्राफी दी गई। पच्चीस सौ रुपए नगद तथा गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। दूसरे सथान पर आने वालों को दो हजार रुपए नगद रजत पदक औरप्रमाणपत्र तथा तीसरे सथानपर आने वालों को पंद्रह सौ रुपए नगद, कांस्य पदक और प्रमाणपत्र दिए गए। शेष सभी टीमों को एक हजार रुपए तथा प्रमाणपत्र सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ डा. मेजर सिह ने कहा कि सिखों के गुरुओं का इतिहास वलिदान का रहा ळैं। उन्होंने मानवता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी को हिंद की चार इस लिएकहा जाताहै कि उन्होंने हिंदु धर्म की रक्षा के लिए महान कुर्बानी दी। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन डा. इंद्रजीत सिंह दुआ ने किया। टस्ट के प्रधान एसएस बरगोटा ने टस्ट की गतिविधयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट संसकृति के प्रचार प्रसार और शिक्षा के उत्थान के लिए काम करता हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों की  सेवा करना भीहैं। इस अवसर पर संरक्षक अजीत सिंह चावला, वित्तीय सचिव गुरुशरण सिंह आहूजा, सदस्य एस के गोयल,प्रो. देबी भूषण , गुरदीप सिंह गुरुशरण सिंह, एसएपीएस पसरीचा,स्कूल केप्रधान  पिंतपाल सिंह वेदी, प्रिंिसपल रीटा खुराना सहित अन्य प्राध्यापक, अध्यापक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top