गांव कलवेहड़ी का विशाल भंडारा 18 को, जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु, निष्ठा से ड्यूटी करें सेवादार
करनाल 2 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
पूज्य बाबा राम दास जी गिरी काली कमली वाले को पावन स्मृति में 114 वें विशाल भंडारे को लेकर उत्तम औषध्यालय सदर बाजार के प्रांगण में बाबा जी के गद्दी नशीन वैद्य देवेंद्र बत्रा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें भंडारे की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ और सेवादारों को ड्यूटी सौंपी गई। बैठक का संचालन भंडारा समिति के प्रधान भारत भूषण काकू ने किया।
उन्होंने बताया यह भंडारा 18 दिसंबर रविवार को गांव कलवेहड़ी में लगाया जाएगा। इस बार भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है इसलिए हर सेवादार निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह बाबा रामदास जी का समाधिभिषेक होगा और शाम को मां भगवती की चौकी होगी। 17 दिसंबर को सुबह 11 से 2 बजे तक सुखमणि साहिब का पाठ कराया जाएगा। 18 दिसंबर को पहले सुबह हवन होगा। इसके पश्चात संतों के मुखारविंद से अमृतवाणी की वर्षा होगी। इसी कड़ी में बाबा रामदास विद्यापीठ के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। दोपहर श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद चखेंगे। भंडारे में आने के लिए बसों की स्पेशल व्यवस्था की गई है करनाल बस अड्डे से भंडारे के लिए बस की सेवा स उपलब्ध होगी। श्रद्धालु आसानी से भंडारे में आ जा सकेंगे। भंडारा कमेटी के प्रधान भारत भूषण काकू ने सेवादारों से आह्वान किया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाए और भंडारे में व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर भंडारा कमेटी से जुड़े सभी सेवादार उपस्थित थे।