निरोगी योजना हरियाणा के गरीबों के लिए वरदान साबित होगी:-सुभाष चन्द्र।

Spread the love
निरोगी योजना हरियाणा के गरीबों के लिए वरदान साबित होगी:-सुभाष चन्द्र।
करनाल , 29 नवम्बर ( पी एस सग्गू)

 स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में पहली बार मनोहर लाल ऐसे मुख्य्मंत्री हैं जिन्होंने हरियाणा का कायाकल्प करते हुए प्रदेश के कमजोर और पिछड़े वर्गों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उद्योग हो कृषि हो या स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में हरियाणा सरकार नित नई योजनाओं को लागू कर रही हैं। सरकार की इन योजनाओं और कार्यप्रणाली के कारण हरियाणा को देश विदेश में एक अलग पहचान मिल रही है। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर व्यवस्था, ई-टेंड्रिंग प्रणाली, बिना खर्ची पर्ची के नौकरी, लाल डोरा मुक्त, केरोसीन मुक्त प्रदेश, खुले में शौचमुक्त प्रदेश, अधिकतम  व्यवस्थाएं ऑनलाइन, मेरा पानी मेरी विरासत, भवांतर भरपाई योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रवृत्ति योजना और विवाह शगुन आदि योजनाओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केन्द्रीय नेतृत्व उनकी खुले मन से प्रशंसा कर चुके हैं।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि आज देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गीता महोत्सव में एक ओर ऐतिहासिक निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत कर रही हैं। इस योजना के तहत लगभग 70 लाख गरीब परिवारों का स्वास्थय परीक्षण किया जाएगा। पहले चरण में लगभग 29 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। वाइस चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण साल में कम से कम एक बार जरूर होना चाहिए ताकि उसके शरीर कि कोई भी व्याधि अगर प्रारंभिक दौर में है तो उसका भी पता लग जाए और व्यक्ति का समय पर इलाज हो जाए। उसकी किसी प्रकार की इलाज संबंधी आवश्यकता होगी तो वह भी पूरी हो सके और व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने से बच सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह योजना भी अपने आप में अनूठी योजना है जो देश में अभी तक किसी प्रांत में लागू नहीं हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top