डीएवी पीजी कॉलेज में निरंतर चल रहा है, टुटोरिअल्स अध्धयन – डॉ रामपाल सैनी
करनाल 29 नवंबर ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सत्र में निरंतर टुटोरिअल्स अध्धयन सुचारू रूप से चल रहा है। प्राचार्य ने बताया कि टुटोरिअल्स अध्धयन में स्वच्छता अभियान, अनुसंधान, अनुशासन, चरित्र निर्माण, राष्ट्रीय चरित्र, पर्यावरण संरक्षण, प्रयोगात्मक अध्धयन, सहित अधिगम की अनेक गतिविधियों के तहत टीचर्स निरंतर विद्यार्थियों को अध्ययन करा रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक शनिवार से लगातार मौजूदा सत्र में टुटोरिअल्स क्लासिज चल रही है। उन्होंने इसके लिए सभी टीचर्स की ड्युटी लगाई हुई है। जिसमें सभी विभागों की समांतर सहभागिता है। इसके लिए उन्होंने सभी टीचर्स के कार्यों की प्रसंशा की।नैक की कॉर्डिनेटर डॉ ऋतु कालिया ने भी नैक की तैयारियों और योजनाओं सहित सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य ने उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए उनको बधाई भी दी।इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।