- 04 दिसंबर को करनाल में आयोजित किया जाएगा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम – अमरनाथ सौदा
करनाल 26 नवंबर ( पी एस सग्गू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पुर्व सदस्य एवं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अमरनाथ सौदा ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम इस वर्ष 04 दिसंबर को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा। ऊन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों का प्रचार-प्रसार करना एवं समाज में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर शिक्षा से जोड़ना है। सौदा ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध व्यक्ति और बड़े अधिकारी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संगोष्ठी के माध्यम से डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों, कार्यों और योजनाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे।साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद चंद गुप्ता, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के अतिरिक्त कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।