भारतीय संविधान से करोड़ों लोगों को मिला न्याय और अधिकार – डॉ आर पी सैनी
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग व राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
करनाल 26 नवंबर ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के जनसंचार, पत्रकारिता विभाग एवं राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संविधान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बेहतरीन और मजबूत संविधान है, जिसके कारण देश के करोड़ों लोगों को न्याय और अधिकार मिला, उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों को जहां अधिकार प्रदान करता है, वहां कुछ कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार भी बनाता है।राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बलराम शर्मा ने कहा कि संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करना हर देशवासी का कर्तव्य है।जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान केवल महज एक लिखित दस्तावेज नहीं है। यह देशवासियों के सम्मान,गौरव, अधिकारों और कर्तव्यों से निहित संविधान है, जो लाखों-करोडों भारतीयों को सम्मान से जीने का अधिकार देता है। प्राचार्य ने कार्यक्रम में मौजूद सभी विद्यार्थियों को संविधान के प्रति ईमानदार और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार रहने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो सोफिया ने किया।इस मौके पर प्रो गुरदेव, प्रो मनिषा शर्मा,सिनियर स्वयं सेवक गौतम, प्रदीप कुमार,अनुज सहित एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवक व अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।