अडहॉक में उन्हीं को मैम्बर बनाया जाए जिनका हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने में अन्थक योगदान है
करनाल 29 अक्तूबर(पी एस सग्गू)
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिख नेता अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने मुख्य मंत्री मनोहर लाल से विनम्र अपील की कि हरियाणा सरकार द्वारा जो 41 मैम्बरी अडहॉक कमेटी का गठन किया जा रहा है उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इसमें उन्हीं लोगों को मैम्बर बनाया जाए जिनका हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने में अन्थक योगदान रहा है। जिन्होंने पिछले 22 सालों में हरियाणा की अलग कमेटी के लिए संघर्ष किया है संघर्ष दौरान हुए मुकदमों को जेला हे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने में अहम भुमिका अदा की। अब जब इतनी जदोजहद के बाद हरियाणा सरकार के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के सिक्खों के हक में फैसला दे दिया है तो अब सेवा सम्भाल करने का हक भी उन संघर्षशील सिख नेताओं को ही मिलना चाहिए। अत: मेरी पुन: मुख्यमंत्री से अपील है कि हरियाणा सरकार इस कमेटी में मौजूदा मैम्बर साहिबानों को भी शामिल करेगी जिन्होंने संघर्ष किया है मुझे मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास है क्योंकि ऐसा करने से हरियाणा में सिक्ख समाज में एक बढिय़ा सन्देश जाएगा और उन संघर्षशील सिक्ख नेताओं को भी मान-सम्मान मिलेगा जिसके वे हकदार हैं।