ट्रेफिक ट्रेंनिंग पार्क ने 1.24 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया पार्क की पांचवी सालगिरह पर एसडीएम अनुभव मेहता ने दी जानकारी

Spread the love
ट्रेफिक ट्रेंनिंग पार्क ने 1.24 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया
पार्क की पांचवी सालगिरह पर एसडीएम अनुभव मेहता ने दी जानकारी

करनाल 4 अक्टूबर ( पी एस सग्गू)
आज से 5 साल पहले सेक्टर 7 स्थित स्थापित हुआ ट्रेफिक ट्रेंनिंग पार्क अब तक 1.24 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित कर चुका है। जिनमें 54,000 बच्चे तथा लगभग 70,000 नए एवं मौजूदा- पुरूष और महिला राइडर शामिल हैं। हरियाणा शहरी विकास पदाधिकारी एवं एसडीएम अनुभव मेहता ने भारत की पांचवी सालगिरह के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करनाल की सड़कों को सुरक्षित बनाने और शहर के लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने की प्रतिबद्धता के साथ अक्टूबर 2017 में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर ने इसे स्थापित किया था जिसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के करनाल में अडॉप्टेड किया गया था। कार्यक्रम में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अधिकारी प्रभु नागराज ने कहा हम सड़क का उपयोग करनेे वाले हर व्यक्ति में सड़क सुरक्षा की आदतों को बढ़ावा देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। करनाल का यह पार्क का विकास इसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है जो न सिर्फ मौजूदा राइडरों में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा, बल्कि उन्हें आने वाले के लिए ज़्यादा जि़म्मेदार राइडर के रूप में तैयार भी करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top