जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से मिलती है मन को शांति : रेनू बाला गुप्ता
कहा : मानवता जनशक्ति फाउंडेशन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर कर रही है जरूरतमंद लोगों की सेवा
करनाल 04 अक्टुबर ( पी एस सग्गू)
मानवता जनशक्ति फाउंडेशन की ओर से कर्ण विहार स्थित कम्युनिटी सैंटर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड-4 के पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र नोतना ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव अमित ठाकुर ने शिरकत की। फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें फाउंडेशन बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। जानकारी देते हुए हरदीप राणा ने कहा कि मानवता जनशक्ति फाउंडेशन लम्बे अरसे से मानव की भलाई के लिए कार्य करता आ रहा है। जिसमें सभी सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां शामिल है। इसके साथ-साथ जरूरतमंद लोग अपना समय रहते इलाज नहीं करवा पाते या फिर उन्हें सही से इलाज नहीं मिल पाता। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए वे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहते है। इसी कड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रभु हॉस्पिटल से डॉक्टर की टीम, अरोड़ा आई सेंटर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संजय अरोड़ा व उनकी टीम, दन्त रोग विशेषज्ञ डा. सुखबीर मैहला ने अपनी सेवा निभाई। शिविर में जरूरतमंद लोगों के निशुल्क टेस्ट और फ्री दवाइयां वितरित की गई। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि मानवता जनशक्ति फाउंडेशन जनकल्याण के अच्छे कार्य कर रहा है। इसके लिए वे फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा और उनकी टीम को बधाई देती है। हम सभी को मिलकर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने चाहिए। जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए किया गया कार्य एक पुनीत कार्य है। इस कार्य को करने से न केवल हमें खुशी मिलती है बल्कि हमारे मन को शांति भी मिलती है। इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सतीश पंचाल, पार्षद दीपक गुप्ता, वासुदेव गौतम, रोहतास कश्यप, अलका चौधरी, सुनीता टेहरी, भूषण कुमार, अंजू शर्मा, ललिता कुमारी, नैंसी अरोड़ा, सीमा ललित, हर्षदीप, चिंटू सहित भारी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद रहे।