स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दो दर्जन कलकारों ने स्वरों से भरी टिब्यूट दी   उत्तम पाल गुलाटी ने शेरों शयरी से समा बांधा, मनिंदर बब्बू ने गीतों को स्वर भरा साथ दे कर गुलदस्ता प्रस्तुत  किया

Spread the love

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दो दर्जन कलकारों ने स्वरों से भरी टिब्यूट दी
उत्तम पाल गुलाटी ने शेरों शयरी से समा बांधा,
मनिंदर बब्बू ने गीतों को स्वर भरा साथ दे कर गुलदस्ता प्रस्तुत  किया
करनाल, 29 सितम्बर, (पी एस सग्गू)

 स्वर कोकिला भारत स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशर को मनिंदर बब्बू करोके क्लब द्वारा उनके जन्म दिन पर उनके गाए गीतों को गाकर उनको गीतों भरी स्वरांजली दी। कार्यक्रम करनाल क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जाने माने 22 गायक गायिकाओं ने गीत गाकर लता मंगेशर को याद किया। कार्यक्रम का आगाज माता सरस्वती की तस्बीर पर माल्यर्पण कर किया। कार्यक्रम में उत्तम पाल गुलाटी और मनिंदर बब्बू ने दिल तेरा दीवाना है सनम गीत को खुबसूरती से गाकर स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को स्वरांजलि दी। कार्यक्रम में रमेश बंसल और मनिंदर बब्बू ने जय जय शिब शंकर गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन शायराना अंदाज में उत्तम पाल गुलाटी ने किया। उन्होंने शायराना अंदाज में शायरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम का अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्यमी राज बजाज थे। उन्होंन लता मंगेशकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लाखों हैं निगाहों में जिंदगी की राहों में गा कर समा बांध। लता मंगेशकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उत्तम पाल गुलाटी ने क हा कि लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में दीनानथ मंगेशकर के घर हुआ था। उन्होंने संगीत की साधना 13 साल की उम्र से की। उन्होंने लगभग पचास हजार से अधिक गाने अलग अलग भाषाओं में गाए। उनकी बहने आाशा, ऊषा जानी मानी गायिकाएं हैं। इस अवसर पर एसी पुरी, आरडी अत्रेजा, विनोद भाटिया, गुलशन तनेजा, अमर जीत बठला, विनय छावड़ा, राधेश्याम,राजीव कुमार, सुनीता, मीनाक्षी, अनिल कोहली, नरेश दत्त, विजय शर्मा, मास्टर सन्नी, और मनिंदर बब्बू, दिलशाद, गगन सहगल, तथा रमेश बंसल के साथ कमल कुमार ने युगल गीत प्रस्तुत किए। अधिकतर गायकों का युगल गीतों में साथ मनिंदर बब्बू ने दिया। कार्यक्रम में  समाजसेवी विनीत भाटिया, कृष्ण अरोडा, सानिया चौपडा, ओमप्रकाश सुखीजा, जितेंद्र गर्ग, चंद्र मैहता सुरेश पूनिया कीर्ति मान आदि गणमान्य समाजसेवी, कलाकार उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top