सरकार की मदद से हरियाणा के गुरुद्वारों की जल्द संभालेंगे सेवा : जगदीश झींडा बोले : एक अक्तूबर को कुरुक्षेत्र में होगी अहम बैठक, लेंगे फैसला

Spread the love
सरकार की मदद से हरियाणा के गुरुद्वारों की जल्द संभालेंगे सेवा : जगदीश झींडा
बोले : एक अक्तूबर को कुरुक्षेत्र में होगी अहम बैठक, लेंगे फैसला
करनाल, 26 सितंबर ( पी एस सग्गू)

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि हरियाणा सरकार की मदद से शीघ्र ही हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर को कुरुक्षेत्र स्थित छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक अहम बैठक होने वाली है जिसमें सभी सदस्य अहम फैसला लेंगे। वह आज हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की युवा ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। एसजीपीसी द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर जवाब देते हुए जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि यह फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। लेकिन जो लोग सुप्रीम कोर्ट के जज के निर्णय को लेकर सवाल खडे कर रहे हैं। वह उस वक्त कहां थे जब सुनवाई हो रही थी। जगदीश सिंह झींडा ने यह भी कहा कि उन्होंने तो एसजीपीसी के अमृतसर अध्यक्ष धामी साहब को भी विनती की है कि आप हमारे बडे भाई हैँ और हम आपके छोटे भाई हैं। जिस तरह दिल्ली और पटना साहिब में गुरुद्वारों की संभाल अलग कमेटी कर रही है। इसी तरह यह हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी अपने राज्य के गुरुद्वारों की संभाल करेगी। लेकिन हम आज भी एसजीपीसी को अपनी सर्वोच्च संस्था मानते हैं। लेकिन एसजीपीसी को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में जगदीश झींडा ने कहा कि उन्हें तो हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा संभाल में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन वह हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा संभाल करेंगे। उस दिन वह अमृतसर आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब कैथल स्थित गुरुद्वारा नीम साहिब में बीती 24 सितंबर को बैठक हुई थी उस बैठक में 33 सदस्य मौजूद थे। उन्होंने एकमत होकर सरदार अमरेंद्र सिंह अरोडा को इस बात के लिए अधिकृत किया था कि वह जिसे भी अध्यक्ष चुनेंगे वह सभी सदस्यों को मान्य होगा। उन्होंने कहा कि अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने ही उनकी पुरानी सेवाओ और संघर्ष को देखते हुए उन्हें प्रधान पद के लिए चुना था। उन्होंने यह भी साफ किया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नई कार्यकारिणी में भी सरदार अमरेंद्र सिंह अरोड़ा की मुख्य भूमिका रहेगी। यही नहीं वह अमरेंद्र सिंह अरोड़ा को युवा होने के नाते बडी जिम्मेदारी भी देंगे। उन्होंने कहा कि अमरेंद्र सिंह अरोड़ा साफ सुथरी और ईमानदारी छवि से लबरेज हंै। इसलिए इनकी सेवाएं और सहयोग प्रबंधक कमेटी के लिए अहम होगा। क्योंकि पहले जब वह दो बार अध्यक्ष बने थे उसमें भी अमरेंद्र सिंह अरोड़ा की अहम भूमिका थी। अब सभी सदस्यों ने इस दास को सेवा करने का मौका दिया है। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरकार के सहयोग से ही हरियाणा के सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों की सेवा संभाल करेगी। इस अवसर पर अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे उन्हें सहर्ष स्वीकार होगी। वह भी एक दास की तरह हरियाण के गुरुद्वारों की सेवा करना चाहते हैं। इस मौके पर जगदीश सिंह झींडा ने अमरेंद्र सिंह अरोड़ा का न केवल मुंह मीठा करवाया बल्कि उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर एचएसजीपीसी के सदस्य पलविंद्र सिंह बोडशाम, हरप्रीत सिंह नरूला, इकबाल सिंह, पलविंद्र सिंह बेदी, कुलबीर सिंह, जगजीत सिंह अरोड़ा, बलविंद्र सिंह डाचर, रणजीत सिंह तथा किसान नेता गुरनाम सिह और संजय बत्रा भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top