मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर किए पुष्प अर्पित तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पौधा रोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का दिया संदेश।

Spread the love

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर किए पुष्प अर्पित तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पौधा रोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का दिया संदेश।
करनाल 25 सितम्बर( पी एस सग्गू)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान आज सुबह पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा पौधा रोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया र्कोडिनेटर जगमोहन आनन्द, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, जिला मीडिया प्रमुख डा0 अशोक कुमार, भाजपा नेता प्रवीन लाठर, पवन वालिया, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मंडल महामंत्री रमेश गिल, मंडल अध्यक्ष जसपाल वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
सिख समुदाय लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सरोपा व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मानित, मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के निर्णय को बताया ऐतिहासिक,  सिख समुदाय के लोगों को दी बधाई एवं शुभकामनायें।
सिख समुदाय लोगों ने आज सुबह लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सरोपा व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया। इनमें मुनक से सरदार गुलाब सिंह, इन्द्री से अमनदीप विर्क, इन्द्री गुरूद्वारा समिति से सरदार अवतार सिंह चट्ठा, पखाना गांव के सरदार रवि सिंह, गालिब खेडी के सरदार गुरनाम सिंह, सरदार जोगा सिंह, सरदार बलविन्द्र सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह अंधगढ़, सरदार बहादुर सिंह, सरदार गुलाब सिंह, सरदार साहब सिंह, सरदार मक्खन सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार मनदीप सिंह विर्क, सरदार हरपाल सिंह, सरदार चरणजीत सिंह सोढी सहित अन्य गुरूद्वारा के प्रतिनिधि शामिल रहें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहसिक फैसला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लिये अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का मामला पिछले काफी लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, इस निर्णय के बाद अब हरियाणा के सभी 52 गुरूद्वारा साहिब हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में समाज सेवा का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त अजय तोमर, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, वन अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top