पं दीनदयाल का सेवा और समर्पण का मंत्र देता है हमें प्रेरणा–योगेंद्र राणा*
–पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होगें बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
करनाल 23 सितंबर( पी एस सग्गू)
एकात्म मानववाद जैसे प्रगतिशील आर्थिक विचार के प्रणेता एवं अंत्योदय के लिए आजीवन काम करने वाले ‘महामानव’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत भाजपा मंडल स्तर पर वृक्षारोपण के साथ साथ जल बचाव एवं मोदी जी को शुभकामना संदेश भेजने के कार्यक्रम कर रही है।जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा एवं जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने इस विषय को लेकर वर्चुअल मीटिंग बुलाई जिसमे उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सामूहिकता के साथ सुनने के साथ ही हर बूथ पर पांच पांच वृक्षारोपण के साथ साथ मोदी सरकार के लाभार्थियों द्वारा मोदी जी को शुभकामना एवं अभिनंदन पत्र लिखने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं इस मौके पर पानी की बरबादी को रोकने के लिए पानी की टूटियां भी लगाई जांएगी उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सेवा और समर्पण का मंत्र हमें प्रेरणा देता है। उनके विचार और दर्शन भारत की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे।
इस वर्चुअल बैठक में घरोंडा विधायक हरविंद्र कल्याण इन्द्री राम कुमार कश्यप असंध के पूर्व विधायक सं बक्शीश सिंह के अतिरिक्त सेवा पखवाड़ा समिति के सदस्य,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ व विभागों के जिला संयोजक मौजूद रहे।