सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सरकार जल्द लागू करे:त्रिलोचन सिंह  *सरकार सभी पक्षों को साथ लेकर सर्व सम्मत रास्ता निकाले पूर्व सीएम हुड्डा जी का हमेशा आभारी रहेगा प्रदेश का सिख समुदाय

Spread the love
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सरकार जल्द लागू करे:त्रिलोचन सिंह
*सरकार सभी पक्षों को साथ लेकर सर्व सम्मत रास्ता निकाले
पूर्व सीएम हुड्डा जी का हमेशा आभारी रहेगा प्रदेश का सिख समुदाय
करनाल 23 सितंबर (  पी एस सग्गू)
 पृथक गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मामले मे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मुख्यमन्त्री जल्द ही लागू करे। हरियाणा मे सिख संगत को न्याय दिलाने मे पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।हरियाणा का सिख समुदाय इसके लिए पूर्व सीएम हुड्डा जी का हमेशा आभारी रहेगा। यह बात हरियाणा राज्य अल्प संख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह ने कही। वह डेरा कारसेवा मे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर सिख संगत ने पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमन्त्री हुड्डा जी ने हरियाणा पृथक गुरुद्वारा प्रवन्धक कमेटी के लिए कानून बनाया वह इतना सही था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूर कर लिया। उन्होंने कहा कि कौन प्रधान बने इससे उन्हे कोई मतलब नही है। राज्य सरकार इस निर्णय की स्टडी कर इसे जल्द लागू करे। उन्होंने बताया कि इससे जुड़े सभी पक्षों को ध्यान मे रख कर सभी की सहमति से आम राय बनाने के लिए रास्ता निकाले। एक सवाल के जबाब मे उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सुप्रीम कोर्ट मे रिव्यू पिटीशन डालने का अधिकार है। यदि कमेटी हरियाणा के हितो को ध्यान मे रख कर ऐसा नही करे तो ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओ का इससे भला होगा। सिख गुरुद्वारो की दशा सुधरेगा। इस अवसर पर उपस्थित जत्थेदारो मे मुख्तार सिंह, सूरत सिंह रखसाना, जितेंद्र सिंह गोविंद गढ़, सुखविंदर सिंह बीड़ माजरा, मनिंदर सिंह शेन्टी, जत्थेदार काला सिंह, स होशियार सिंह, कर्म पाल सिंह, गुरनाम सिंह बालू, जरने ल सिंह बहलोल पुर, स, कुलवन्त सिंह, सहेव सिंह, सुरेंद्र काल खा,  सुनेहरा वाल्मीकि तथा सिख संगत शामिल थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top