सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा के हकों की जीत का असली हकदार पूर्व सीएम हुड्डा: त्रिलोचन सिंह
कल तक बादल परिवार की गोद में बैठ कर भाजपा प्रथक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विरोध कर रही थी
करनाल में जल्द होगा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिख संगत द्वारा अभिनंदन
करनाल, 21 सितम्बर, ( पी एस सग्गू)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा में प्रथक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन और इससे संबंधित एक्ट को लीगल करार देने के लिए यदि किसी को श्रेय देना चाहिए तो इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाता है जिस तरह से भाजपा सरकार में मुख्यमंमंत्री और सांसद इसका श्रेय ले रहे हैं। भाजपा बादल परिवार के साथ मिल कर हरियाणा के लिए प्रथम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन का विरोधकर रही थी। भाजपा तो शुरू से ही हरियाणा में सिखों के लिए प्रथक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विरोध में रही ळैं। करनाल की सिख संगत जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अभिनंदन करेगी। यह जानकारी जिला कांग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के गठन के बाद से ही हरियाणा के सिख अपने लिए प्रथक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीकीमांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिखों के लिए हरियाणा में प्रथक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के लिएकाम शुरू कर दिया। पहले चट्ठा कमेटी बनाई बाद में हरियाणा के लिए कानून बनाकर प्रथक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन कर दिया। उन्होंने जिस तरह से कानून बनाया। उसे भारत का सबसे बड़ा कोर्ट सुप्रीम कोर्ट भी नजर अंदाज नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र सिंह हुडडा कानून के भी बेहतर जानकार थे। उन्होंने किसी भी पक्षको नजरअंदाज नहीं किया। यही कारणहै कि आखिरकार सुप्रीम केार्ट ने सभी आपत्तियों को खरिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जो कल तक विरोध कररहे थे वह अब किस मुंह से अपना मुंह मीठा करवा रहे हैं। सिख संगत अपने विराधियों को भली भांति समझती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सिख संगत हमेशा पूर्व सीएम हुड्डा की आभारी रहेगी। आने वाले दिनों में सिख संगत जल्द ही पूर्व सीएम श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अभिंनदन करेगी।