वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का सम्मानीय अंग-सांसद संजय भाटिया
करनाल के सेक्टर 7 मे हुआ वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यालय का उद्घाटन
करनाल 20 सितंबर (पी एस सग्गू)
वरिष्ठ नागरिक मंच करनाल के नव निर्मित कार्यालय कम्युनिटी सेन्टर सैक्टर 7 का उद्घाटन आज करनाल के सांसद संजय भाटिया द्वारा किया गया इस मौके पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,ईश्वरीय विश्व विद्यालय सैक्टर 7 से कु प्रेम दीदी एवं पार्षद मुकेश अरोड़ा एवं युद्धवीर सैनी उपस्थित थे कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सासंद संजय भाटिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं. उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं अतः हर स्थान पर उन्हें उचित आदर दिया जाना चाहिए।हमे हमेशा उनके साथ सामजस्य बनाकर चलने पर उन्हें विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकार और सामाजिक संस्थाओं ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. फिर भी उनको समाज में सुख और सम्मानपूर्वक रहने के लिए बहुत कुछ किया जाना आवश्यक हैं.
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश खन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों का परिचय सांसद संजय भाटिया से करवाया एवं इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा समय समय पर की जाने वाली जानकारियों से अवगत करवाया।वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा इस मौके पर आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की आवश्यकता एवं फिजियोथैरेपी सेन्टर की मांग की गई जिसको सांसद संजय भाटिया ने उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेंद्र मोहन गाबा द्वारा गीत गाकर किया गया मंच संचालन के पी अग्रवाल ने किया।इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष सुरेश खन्ना के अतिरिक्त महासचिव शाम सुन्दर परूथी, मुख्य संरक्षक शमशेर सिंह संधू, अश्विनी गुप्ता,ओ पी गर्ग, जय गोपाल अरोड़ा, राधेश्याम डूडेजा,ईश्वर सिंह रमन, गुलशन मदान,कुल प्रकाश अग्रवाल,महेंद्र सिंह चंदेल,दर्शन लाल मोंगिया,मुनि राज शर्मा,सुरेंद्र मोहन गाबा,जे जी अरोड़ा, एडवोकेट नरेंद्र चौधरी,प्रोफेसर वी के बंसल, राजिन्द्र गुप्ता,एडवोकेट विजय पाल,ललित कुमार, अशोक महेंद्रू,आदि मौजूद रहे।