संक्रांति पर्व पर दीवान सजा, अटूट लंगर बरता गया
रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया
करनाल, 17 सितम्बर, ( पी एस सग्गू): करनाल के डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में बाबा सुक्खा सिंह के सानिध्य में संक्रांति का पर्व धार्मिक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य दीवान सजाया गया। तथा अटूट लंगर बरता गया। इस अवसर पर बाहर से आए रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। जानकारी देते हुए गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के सचिव स. इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सुबह से धर्मा लुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। धर्मालुओं ने गुरु के आगे अपना मत्था टेका। इस अवसर पर हरियाणा शिरोमणि अकाली दल के संयोजक जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध तथा गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के सचिव स. इंदं्रपाल सिंह ने रामगडि़य़ा सभा के प्रधान कुलवंत कलेर, समाजसेवी दीवान कुलदीप सिंह चौपड़ा, करनाल मोटर्स के एमडी देवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू, को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह गुरुपाल सिंह, जसविंदर सिंही बिल्ला, गुरुसेवक सिंह हरमन सिंह, गगन मैहता आदि मौजूद थे। इस अवसर पर दूर राज से धर्मालु पहुंचे हुए थे। संक्रांति पर्व के महत्व को लेकर ढाडी जत्थों ले जानकारी दी। उन्होंने गुरु का गुणगान किया।