कांग्रेस ने नही किया गांधी जी का कोई भी सपना साकार-संजय भाटिया*
–नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिलाया स्वच्छता का संकल्प
करनाल 17 सितंबर ( पी एस सग्गू)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस कृष्णा मंदिर सैक्टर 14 करनाल मे जल शिक्षा – स्वच्छता- सेवा दिवस के रूप में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया मौजूद रहे/ इस अवसर पर अपने उदबोधन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि जनसेवा,स्वच्छता,शिक्षा, भ्रूण हत्या एवं जल सरंक्षण को लेकर जो कार्य मोदी सरकार ने किये हैं ऐसा किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल में नहीं किया। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में गांधी जी के किसी भी सपने को साकार नही किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह से स्वच्छता का संकल्प भी लिया।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के इस अवसर पर देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, अध्यापकों व सफ़ाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सुखीजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर रेणु बाला गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा,पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मैहता,देवेंद्र नरवाल,अमित राणा,मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,शिव राज चौहान,अशोक खंडूजा,संजय अरोडा मौजूद रहे मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर जिलास्तर पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम मे यशपाल ठाकुर, मीना चौहान,कृष्ण गर्ग, भगवान दास कबीरपंथी, भारत भूषण कपूर,उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर,अमृत जोशी,जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, समन्वयक हरपाल कलामपुरा, पार्षद मेघा भंडारी, मीनाक्षी भिंडर,
संकल्प भंडारी, योगेंद्र मैहला, जसवंत सिंह जोगिंदर वाल्मीकि, अंजू धवन आदि भी मौजूद रहे।
—————
*इनको किया गया सम्मानित*
*स्वतंत्रतासेनानी*—
दर्शन सिंह, साधु राम, शिंगारा सिंह, टिक्का राम,नवीन चन्द्र नाथ, हज़ूर सिंह, रतन सिंह, ज्ञान चन्द, कर्ण सिंह, बलकार सिंह, रामसरन,राम सिंह
रछपाल सिंह
*समाज सेवी*—
दर्शन सिंह अहलूवालिया,
ओ एन मलिक,राज बजाज,सुषमा मक्कड़
*शिक्षा विद*–
रोहतास वर्मा DEEO, अजायब सिंह,देवेंद्र रोहिल्ला, जितेंद्र,संजय कामरा,कृष्ण ,अमित ,रजनी ,सुमन लता,कुसुम लता,मनीषा, डॉ संजय अरोड़ा
*सफाई कर्मी*–
बलराज सिंह,रत्तन,रेशमा, श्याम सिंह,राजबाला,जसमेर,शमशेर,भारत, जसविंदर,आनन्द आदि को सम्मानित किया गया।