युवाओ का भविष्य संवारने में लगे हैं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला : अमनदीप सिंह चावला
गोल्ड मेडल जीतने पर अरूण कुमार को किया सम्मानित
करनाल 17 सितंबर ( पी एस सग्गू)
करनाल से जननायक जनता पार्टी के हल्का अध्यक्ष एवं पार्षद अमनदीप सिंह चावला ने पावर लिफ्टिंग एंड बॉडी बिल्डिंग मिस्टर हरियाणा एवं मिस्टर करनाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर अरूण कुमार को सम्मानित किया और उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अमनदीप सिंह चावला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को मान सम्मान दिया है। खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज हमारे हरियाणा के खिलाडी देश ही नहीं पूरे विश्व में नाम रोशन कर रहे हैं। अमनदीप चावला ने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओ का भविष्य संवारने में लगे हैं। नशा युवाओं को जकड रहा हैं लेकिन युवाओं को नशे से दूर रहकर अपना ध्यान खेलों की तरफ लगाना चाहिए और अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं, हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखा जा सकता है। जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों के प्रति समर्पित पार्टी है तथा एक-एक सिपाही उनकी नीतियों को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने में लगा हुआ है। इस अवसर पर अरूण कुमार ने अमनदीप चावला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अरूण के कोच मुकेश शर्मा, महावीर फिटनेस जिम के संचालक अमित चौरसिया, युवा हल्का अध्यक्ष जजेपी प्रशांत मुरारे, राहुल धीमान, विशाल गोयल, रवित पंडित, नितिन कथूरिया, साहिल मल्होत्रा, संजु राणा व अमन पंडित आदि मौजूद रहे