खालसा कॉलेज के एमए पंजाबी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
करनाल 13 सितंबर ( पी एस सग्गू)
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के एमए पंजाबी के विद्यार्थियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के पहले दस स्थानों में आठ स्थानों पर अपना कब्जा कर परचम लहराया। कॉलेज प्रंबधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सभी मैरिट में आए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डा. गुरिन्द्र सिंह ने बताया कि एमए पंजाबी तृतीय वर्ष की छात्रा ऋतु ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ कुवि में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि रजवंत ने 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, मीनाक्षी ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा, मनदीप कौर ने 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा, पनप्रीत कौर ने 81.7 प्रतिशत अंकों के साथ छठा, प्रभजीत कौर एवं सोनिया ने 81.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से सातवां, परविंद्र कौर ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां तथा कंवलजीत कौर ने 79 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डा. देवी भूषण, प्रो. जतिंद्रपाल सिंह, डा. प्रवीण कौर व प्रो. प्रीतपाल सिंह उपस्थित रहे।