बंदी सिंहों की रिहाई के उपलक्ष में निहंग सिंह जत्था ने हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के युवा प्रदेशाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा
करनाल 13 सितम्बर ( पी एस सग्गू)
आज पंथ अकाली बुढादल के हरियाणा के प्रधान जत्थेदार रावेल सिंह हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के युवा प्रदेशाध्यक्ष के निजि कार्यालय में मिले व उन्हें एक मांग-पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपा। उन्होंने कहा कि बंदी सिंहो की रिहाई जल्द से जल्द होनी चाहिए जिनमें उनकी सजा खत्म हुए भी काफी वर्ष बीत चुके हैं। यह अमानवीय व्यवहार है क्योंकि उम्र कैद की भी एक निश्चित अवधि होती है। लेकिन उस अवधि से भी काफी लम्बा समय हो चुका है और बंदी सिंह अब चलने-फिरने से भी आवाजार हैं। हमारी मुख्यमंत्री हरियाणा व प्रधानमंत्री जी से विनम्र प्रार्थना है कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। जिससे वह अपनी उम्र के बाकी वर्ष अपने परिवार के साथ बीता सकें।
इस मौके पर जत्थेदार सुरत सिंह निहंग रतक ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा उदार व सहनशील व्यक्ति हैं वो हमारी मांगों को प्रधानमंत्री जी तक अवश्य पहुंचायेंगे जिससे बंदी सिंहो की रिहाई का मामला प्रशास्त हो सके। क्योंकि यह मामला काफी सालों से सरकार के विचाराधीन है।
इस मौके पर गुरदयाल सिंह सपुत्र आसा सिंह स्वतंत्रता सेनानी, गोपाल सिंह, गुरबचन सिंह, रतन सिंह, इकबाल सिंह रामगढिया महासचिव हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व जगजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
इस मौके पर जत्थेदार सुरत सिंह निहंग रतक ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा उदार व सहनशील व्यक्ति हैं वो हमारी मांगों को प्रधानमंत्री जी तक अवश्य पहुंचायेंगे जिससे बंदी सिंहो की रिहाई का मामला प्रशास्त हो सके। क्योंकि यह मामला काफी सालों से सरकार के विचाराधीन है।
इस मौके पर गुरदयाल सिंह सपुत्र आसा सिंह स्वतंत्रता सेनानी, गोपाल सिंह, गुरबचन सिंह, रतन सिंह, इकबाल सिंह रामगढिया महासचिव हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व जगजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।