आज जे सी आई करनाल सिटी ने जे सी वीक के तहत फिट इंडिया हिट इंडिया के नारे को बुलंद करते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। आज की साइकिल रैली स्वर्गीय नरेंद्र गुप्ता की याद में आयोजित की गई,
आज के कार्यक्रम में रॉयल साइकिल क्लब के सहयोग से करनाल के इतिहास में रिकॉर्ड 300 से अधिक साइकिलिस्ट ने इस रैली में हिस्सा लिया।साइकिल रैली प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे सी अवनीश भारद्वाज , धीरज गुप्ता, तरुण कपूर ,एवं हरप्रीत सग्गू रहे। आज की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में दुनार फूड्स से सुरेंद्र गुप्ता एवं सुधीर गुप्ता रहे। जे सी आई करनाल सिटी के प्रधान पी पी पी जतिन सिंगला वीक कोऑर्डिनेटर नरेश गुप्ता एवं अनूप भारद्वाज ने आये हुए सभी अतिथियों एवं साइकिल रैली में आये हुए सभी साथियों का स्वागत किया।सुरिंदर गुप्ता ने आये हुए सभी साइकिल रैली में भाग लेने वालो को सम्बोधित करते हुए कहा साइकिल रोज चलाने वाले पूरी तरह से फिट रहते है उन्हें न तो कभी किसी प्रकार की बीमारी होती है बल्कि खून भी शुद्ध होता है।घुटनो की काफी बीमारियों से इससे बचा जा सकता है। पर्यावरण को हरा भरा रखने में भी ये काफी लाभकारी होता है। मुख्य अतिथि ने साइकिल रैली को रवाना किया एवं खुद भी साइकिल पर चलकर पूरी रैली का आनंद लिया। आज की साइकिल रैली करनाल क्लब से होते हुए , गीता द्वारा , ज्वेल्स चौक , जिला सचिवालय ,12 सेक्टर पेट्रोल पंप , हरियाणा नर्सिंग होम , कमेटी चौक , कुंजपुरा रोड होते हुए 14 किलोमीटर का सफर तय करते हुए करनाल क्लब में संपन्न हुए। आज की साइकिल रैली को रॉयल साइकिल क्लब के अध्यक्ष राजीव ओहरी ने पुरे रास्ते में एस्कॉर्ट किया। रैली के अंत में सभी मुख्य अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सभी प्रतिभागियों को प्रशांसि पत्र भी दिए गए। अंत में सभी का नाश्ता करनाल क्लब में आयोजन जे सी आई करनाल सिटी द्वारा ही आयोजित किया गया। आज के इस मौके पर जे सी ऐ पी एस चोपड़ा, सचिव गगन जिंदल, विनय गोयल,आकाश बांगिया,अंकुर गुप्ता , पुनीत बजाज, परवीन गोयल, हितेश अग्रवाल ,आशीष गुप्ता, योगेश गोयल , पंकज अग्रवाल, अमित बंसल, दिनेश गुप्ता, मोहित सुखीजा, चन्दन गर्ग, मुकेश गर्ग, विजेंदर सिंगला, विवेक ठाकुर एवं जे जे विंग के बच्चे आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : साइकिल रैली को रवाना करते सुरिंदर गुप्ता , सुधीर गुप्ता एवं जे सी आई करनाल सिटी के सदस्य