रक्त दान के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में करनाल पूरे देश को एक नई प्रेरणा से ओत प्रोत कर रहा है
करनाल 7 सितंबर ( पी एस सग्गू)
रक्त दान के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में करनाल पूरे देश को एक नई प्रेरणा से ओत प्रोत कर रहा है। करनाल लोकसभा क्षेत्र में निफा द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव को समर्पित रक्त दान शिविरों का लगातार 75 दिनो तक आयोजन किया जा रहा है ओर हर शिविर बेहद सफल जा रहा है। यह 75 शिविर उन शिविरों से अलग हैं जिन्हें अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज करनाल सिवल अस्पताल ब्लड बैंक में बिना रेप्लेस्मेंट के रक्त दिया जाता है तो इसका श्रेय करनाल के रक्त दाताओं को जाता है ओर साथ में रक्त दान के प्रति जागरूकता फैलाने वाली संस्थाओं ओर उनके साथ सामंजस्य बिठाने वाले ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक, सिवल अस्पताल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर संजय वर्मा जैसे कर्मठ अधिकारियों को। ये उद्गार आज बाबा राम दास विद्या पीठ की प्रिन्सिपल नीनु चाँदना ने व्यक्त किए। वे आज नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) व बॉडी बिल्डिंग एवं फ़िज़ीक स्पोर्ट्स एसोसिएशन करनाल द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। निफा द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत चल रहे रक्त दान शिविरों की शृंखला में आज के रक्त दान शिविर का आयोजन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रधान पंकज गाबा की ओर से आयोजित किया गया। सिवल अस्पताल ब्लड बैंक में आयोजित रक्त दान शिविर में सभी रक्त दाताओं को नीनु चाँदना, पंकज गाबा, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर संजय वर्मा व निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने प्रशस्ति पत्र देकर व बैज लगाकर सम्मानित किया। निफा के ज़िला सचिव हितेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, मुकुल गुप्ता के साथ साथ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से पीयूष शर्मा, सोनू शर्मा व परवीन कश्यप ने शिविर को कामयाब करने में अहम भूमिका निभाई।