सेल टेक्स बिलों में की गई हेराफेरी को लेकर हिंदुस्तान पंप पर सेल टैक्स विभाग कभी भी कर सकता है छापेमारी
मामला सेल टैक्स के हेड ऑफिस पहुंचा
करनाल 5 मार्च (पी एस सग्गू)
करनाल के नामी कंपनी हिंदुस्तान पंप और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसने अपने सेल बिलों में हेराफेरी करके सेल टैक्स विभाग की आंखों में धूल झोंकते हुए सरकार को करोड़ों रुपए का रगड़ा लगाया है जिसके शिकायत सुशील कुमार ने कई बार आबकारी व आराधना अधिकारी करनाल को की जिस पर विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद यह मामला मीडिया मैं आया जिसके बाद आबकारी व कराधान विभाग हिंदुस्तान पंप पर कार्रवाई का भरोसा दिया गया पर 3 महीने बीतने के बाद भी सेल टैक्स विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसकी जानकारी हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क सादा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला सेल टैक्स के हेड ऑफिस में पहुंच चुका है और जांच जारी है किसी भी समय हिंदुस्तान पंप पर छापेमारी की कार्रवाई की जा सकती है हिंदुस्तान कंपनी सेल बिलो में हेराफेरी करते हुए सरकार को करोड़ों का चूना लगाया है इनमें से बिल नंबर 1089 जो 1 दिसंबर 2014 को ₹119713 का काटा गया है जैसे ही माल दूसरी जगह दूसरी कंपनी को पहुंच जाता है तो उसी बिल को दोबारा से ₹6001 का काटा जाता है बिल नंबर वही 1089 है और वही 1 दिसंबर 2014 का है इस प्रकार बिल नंबर 1238 जो कि कंपनी द्वारा ₹613988 का 24 फरवरी 2016 को काटा है जिसके ऊपर एक्साइज ड्यूटी 36839 रुपए बनती है और टोटल बिल ₹650827 का होता है जैसे ही माल दूसरी कंपनी में पहुंच जाता है तो उसके बाद उसी बिल को दोबारा से बिल नंबर 1238 को ही दोबारा से 24 फरवरी 2016 को 19186 का काटा जाता है और जिसके ऊपर एक्साइज ड्यूटी सिर्फ 1151 रुपए दी जाती है और टोटल बिल ₹20337 का काटा जाता है इसी प्रकार की और भी काफी बिल हैं जिनमें कंपनी द्वारा करोड़ों के हिसाब से सरकार को सेल टैक्स का चूना लगाया है इसी तरह कंपनी ने इनकम टैक्स विभाग को भी चुना लगाया है यह मामला पहले भी अखबारों की सुर्खियां बन चुका है इसके बाद यह मामला सेल टैक्स विभाग के हेड दफ्तर पहुंचा जहां से पता चला कि हिंदुस्तान पंप पर कभी भी छापेमारी की कार्रवाई की जा सकती है