होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा सरकार के साथ साझेदारी में करनाल में किया अपने पहले इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च का उद्घाटन
करनाल 06 अगस्त ( पी एस सग्गू)
दुर्घटना मुक्त समाज के निर्माण और कार्बन न्यूट्रेलिटी की दिशा में अपने प्रयासों के तहत बड़ा कदम उठाते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा सरकार के साथ साझेदारी में आज हरियाणा के करनाल में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च (आईडीटीआर) और एक कम्युनिटी पार्क का उद्घाटन किया। इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च और कम्युनिटी पार्क का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, और आत्सुशी ओगाता चेयरमैन, होण्डा इंडिया फाउन्उेशन द्वारा विनय धींगरा ट्रस्टी, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन, कत्स्युकी ओज़ावा, ट्रस्टी, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन, प्रभु नागराज – परिचालन अधिकारी, ब्रांड और संचार, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया वी श्रीधर सीएसआर कमेटी सदस्य, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया तथा हरियाणा सरकार से अन्य दिग्गजों एवं होण्डा इंडिया फाउन्डेशन के ट्रस्टियों की मौजूदगी में किया गया।