जेजेपी के छात्र संगठन इनसो का स्थापना दिवस पांच अगस्त को जयपुर में मनाया जाएगा -प्रदीप देशवाल

Spread the love
जेजेपी के छात्र संगठन इनसो का स्थापना दिवस पांच अगस्त को जयपुर में मनाया जाएगा -प्रदीप देशवाल
करनाल 28जुलाई ( पी एस सग्गू)
 जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो का स्थापना दिवस पांच अगस्त को जयपुर में मनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को समारोह का न्यौता देने के लिए इनसो के राष्ट्रीय प्रधान प्रदीप देशवाल गुरुवार को करनाल पहुंचे। श्री कृष्ण मंदिर सेक्टर 14 में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करनाल जिला प्रधान अंकुर टाया ने की। साथ में युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस विशेष रूप से मौजूद रहे।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान प्रदीप देशवाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में आपमें से कोई न कोई कार्यकर्ता चुनाव लडक़र विधानसभा और संसद मेें जा सकता है। छात्रों को राजनीति में आगे लाने के लिए इनसो का गठन किया गया था। इनसो अब देश का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। जजपा के संस्थापक डा. अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिगविजय चौटाला के नेतृत्व में छात्रों के हित सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस बार इनसो का स्थापना दिवस राजस्थान के जयपुर में पांच अगस्त को मनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं के आने-जाने और रहने की व्यवस्था पार्टी की ओर से कर ली गई है। कार्यकर्ता अपने साथ ज्यादा से ज्यादा छात्र नेताओं को लेकर पहुंचे ताकि उन्हें इनसो के इतिहास से अवगत करवाया जा सके। युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस ने कहा कि इनसो का स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। करनाल से भारी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मीटिंग में पहुंचने पर युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस व इनसो प्रधान अंकुर टाया ने प्रदीप देशवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर जिला प्रधान गुरदेव रंबा, करनाल हलका प्रधान व पार्षद अमनदीप चावला, जगरूप संधु, सागर पूनिया, रोहित, राहुल धीमान, प्रशांत मुरारे, चरणीत डूंगरा, मंजीत राणा, विनोद रायपुर, भीम सिंह जलाला, भीम मढाण, अमन चौधरी, शमशेर राणा, विकास बस्तली, अशोक खजामदा व अयान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top