अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर लिबर्टी शूज अपने देशवासियों को विशेष छूट देगी- जतिंदर
करनाल 28 जुलाई ( पी एस सग्गू)
जहां पूरा देश अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर मना रहा है अमृत महोत्सव के तहत यहां पूरे देश में सभी घरों पर तिरंगा लहराया जाएगा इस अमृत महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में लिबर्टी भी अपने ग्राहकों के लिए विशेष छूट लेकर आई हे इस बारे जानकारी देते हुए लिबर्टी सूज के सेल इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि जहां पूरा एक साल से लिबर्टी की तरफ से सेल लगाई गई है अब अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को लिबर्टी अपने ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी इस विशेष सेल पर लिबर्टी अपने ग्राहकों को 50% तक छूट देगी उन्होंने कहा त्यौहारों के सीजन के मुख्य रखते हुए लिबर्टी 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक महा सेल महा उपहार लेकर आ रही है जिसमें लिबर्टी अपने ग्राहकों को नए व आकर्षक सूज के साथ उपहार भी देगी उन्होंने बताया इस महा सेल में हर साल लाखों लोग खरीदारी करते हैं इस महा सेल से लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं इसलिए लिबर्टी इस बार शूज सेल के साथ अपने ग्राहकों के लिए उपहार भी लेकर आ रही है इस माह सेल में लिबर्टी अपने सभी उत्पादों के साथ आएगी ताकि लिबर्टी को चाहने वाले लोग अच्छी खरीदारी कर सके