अग्निपथ योजना के लिए केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का स्वागत करते हुए किया धन्यवाद प्रस्ताव पारित
करनाल 21 जून( पी एस सग्गू)
अग्निपथ योजना के तहत 4 साल सेना में रहकर भारत माता की सशस्त्र सेवा के बाद नागरिक जीवन में लौटने वाले हरियाणा
के हर नौजवान को सरकारी क्षेत्र में रोजगार की गारंटी हरियाणा सरकार की ऐतिहासिक घोषणा है।
इस विषय को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा अग्निवीरों को राज्य सरकार मे निकलने वाली नौकरियों मे महत्वपूर्ण स्थान देने के ऐलान का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसके लिए सामूहिक रूप से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल
खट्टर की इस घोषणा के एलान के बाद राज्य में एक भी नौजवान को भड़काने, भटकानेऔर भ्रमित करनेका कोई आधार किसी के पास नहीं बचा है। इस घोषणा ने देश को आग में झोंकने वालों के अरमान के साथ विध्वंस की राजनीति करने निकले राहुल गांधी और उनके देश-घातक कुनबे को एकदम निहत्था कर दिया है। राजनीति के लिए सेना की मजबूती के रास्ते में बाधा
बनने वाले अब बेनकाब हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘अग्निपथ’ रूपी शानदार और जानदार योजना देश के युवाओं के सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के सैन्य नेतृत्व का अभिनंदन करती है और और इसके साथ साथ पार्टी अग्निपथ को स्वीकार कर आने वाले दिनों में अग्निवीर बनने वाले नौजवानों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 साल की गौरवपूर्ण सैनिक सेवा के बाद
समाज जीवन में लौटने वाले अग्नि वीरों के भविष्य को और अधिक सुगम वह सुरक्षित बनानेके लिए धन्यवाद और अभिनंदन के पात्र हैं। वे सभी राज्य सरकार और केंद्रीय संस्थान भी अभिनंदन के पात्र हैं जिन्होंने प्रशिक्षित अग्नि-वीरों को अपने विभागों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों मेंसम्मान के साथ समाहित करने की अलग घोषणाएं की हैं।
योगेंद्र राणा ने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नेअग्नि वीरों को रोजगार की गारंटी प्रदान करने के निर्णय लिया है हम इसका स्वागत
करते है और सेना मेंभर्ती होने के इच्छुक नौजवानों का आवाहन करते हैं कि वह अब अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख पर
नजर रखते हुए भर्ती की तैयारी में जुट जाएं ।अग्निपथ योजना सेना, समाज और खासकर ‘अग्नि-वीरों ‘के व्यक्तिगत जीवन में क्रांति और खुशहाली का अद्भुत मार्ग है। इस योजना से
केवल वही लोग परेशान अथवा पीड़ित दिखाई देतेहैं जिन्हें भारतवर्ष मजबूत होता हुआ अच्छा नहीं लगता।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल देश को किसी ना किसी बहाने अराजकता की आग में झोंकने को बेताब हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और किसी भी कीमत पर भाजपा सरकार को गिराने जैसी गैर लोकतांत्रिक और ना-समझी वाली बात करने वाली उनकी बहन प्रियंका गांधी पूरी तरह
बेनकाब हो चुके हैं। यह लोग कई दशक तक सेना में वन रैंक वन पेंशन की व्यवस्था ना लागू करनेके अपराधी हैं। इन्होंने एक साजिश के तहत राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल होने से रोकने के लिए हर प्रकार के षड्यंत्र रचे। चीन की गोदी में बैठकर भारतीय सेना के मनोबल पर कुठाराघात करते हुए इन्हें सारे देश ने देखा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करके भारत के सैनिकों और सेना पर सवाल उठाने वाले भी वही चेहरे और मोहरे थे जो आज अग्निपथ रूपी क्रांति और तरक्की के महा-मार्गपर चलनेसे हमारी सेना को रोकना चाहतेहैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा मानना है कि ‘अग्निपथ’ के माध्यम से भारतीय सेना के भीतर जवान की औसत आयु घटकर दुनिया की अग्रणी सेनाओ के बराबर आ जाएगी। सेना में तरुणाई, ताजगी और नई स्फूर्ति देश और समाज की सुरक्षा को वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक है। पिछले 2 साल में विश्व की बेहतरीन सेनाओ के भर्ती नियमों के अध्ययन के बाद
भारत की जरूरतों के अनुसार हमारी सेना अधिकारियों ने अग्निपथ योजना देश के समक्ष रखी है। तीनों सेनाओ के प्रमुख खुद मीडिया के माध्यम सेराष्ट्र के सामनेआकर इस योजना की खूबियों और इस क्रांतिकारी बदलाव से होने वाले लाभ की
जानकारी दे चुके हैं। देश के सैन्य नेतृत्व के निर्णय और निष्ठा पर संदेह करनेकी कोई गुंजाइश नहीं।
उन्होंने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि ‘अग्निपथ’ से लौटने के बाद अग्निवीर अपने सैनिक प्रशिक्षण और देश के प्रति समर्पण के संस्कार के कारण सामाजिक जीवन मे अनुशासन और संदेश वाहक बनकर काम करेंगे और जंहा भी रहेंगे वंहा जनसामान्य मे सुरक्षा का नया भाव पैदा करेंगे। हमारे संगठन की दृढ़ मान्यता है कि है यह योजना हर नागरिक के लिए ‘अनिवार्यसैन्य सेवा’ के विचार का समर्थन करनेवाले
और ऐसा होने का कई पीढ़ियों से इंतजार कर रहे देशवासियों के सपने साकार होने की दिशा में एक ठोस कदम है।
सैनिक के लिए मातृभूमि की सेवा और सुरक्षा अपनेपरिवार और अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सेत्रबड़ी होती है। ऐसे में सेना में भर्ती होने का इच्छुक कोई भी सच्चा भारतीय किसी भी परिस्थिति मेंदेश की संपत्ति को नुकसान पहुंचानेका सपनेमेंभी विचार नहीं कर सकता।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने देश की तरुणाई का आवाहन करते हुए कहा कि वे निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा रची गई देश को आंदोलन की आग में झोंकने की साजिश के चक्रव्यूह में फंसनेके बजाय अपनी ऊर्जा भर्ती की तैयारी में लगाएं ।