पानी की कमी से जूझ रहे पाली में लिबर्टी शूज लिमिटेड चैकडेम हरियाली लाएंगे

Spread the love
पानी की कमी से जूझ रहे पाली में लिबर्टी शूज लिमिटेड चैकडेम हरियाली लाएंगे
राजस्थान में 29 चैकडेम बनाए ,
चांवनों की धाानी में बने चैक डेम से बीस हजार लोग लाभान्वित होंगे

करनाल , 21 जून, (पी एस सग्गू)

पानी की कमी से जूझते राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में लिबर्टी शूज लिमिटेड तथा रोटरी क्लब फाउंडेशन आफ वाटर कंजर्वेशन द्वारा चलाई गई  लिबर्टी शूज लिमिटेड चेक डेम परियोजना लाइफ लाइन साबित हो रही हैं। इस योजना को राजस्थान के पाली जिले के चावनों की  धानी गांव में शुरू की हैं। लगभग तीन हजार एकड़ जमीन पर यह परियोजना बनाई गई है। इससे लगभग बीस हजार से अधिक गांव वाले लाभान्वित होंगे। उन्हें पीने के साथ साथ सिचाई के लिए भी पानी मिलेगी। इस गांव की जमीन हरी भरी हो जाएगी। इस परियोजना को लेकर लिबर्टी के एमडी शम्मी बंसल और उनकी पत्नी अंजली बंसल काफी उत्साहित हैं। रोटरी क्लब दक्षिण  दिल्ली, रोटरी क्लब सिमी वेली, रोटरी फाउडेंशन, रोटरी क्लब ,3011 तथा 5240 और पीएचडी रूरल डिवेलेपमैंट फााउंडेशन द्वारा इस परियोजना को स्थापित किया गया। इसे स्पोंसर लिबर्टी के एमडी शम्मी बंसल तथा उनकी पत्नी अंजली बंसल ने किया।  राजस्थान में रोटरी क्लब द्वारा  द्वारा 29 चैकडेम दान में दिए गए हैं। इनमें से दस तो पाली जिले में बना कर दिए हैं। लिबर्टी शूल लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही चैकडेम परियोजना का पिछले दिनों चावनों की धानी में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बताया गया यह परियोजना रोटरी फाउडेंशन आफ वाटर कन्जर्वेशन द्वारा स्थापित की गई। इसके उद्घाटन अवसर पर लिबर्टी शूज लिमिटेड केएमडी शम्म्ी बंसल तथा उनकी पत्नी अंजली बंसल के साथ रोटरी क्लब के तमाम पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गांव वालों ने इस परियोजना के पूरा होने पर खुशी जताईद्ध इस अवसर पर अन्य गांवों के लोगों ने भी आाशा जताई लिबर्टी के साथ रोटरी क्लब का यह प्रयास रेत की जमीन में हरियाली लाने में सफल होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top