मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल-इन्द्री मोड़ पर नगर निगम की ओर से निर्मित श्री घण्टाकर्ण महावीर मनोहर द्वार का किया उद्घाटन, भव्य गेट से शहर की सुंदरता में हुई वृद्धि।

Spread the love

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल-इन्द्री मोड़ पर नगर निगम की ओर से निर्मित श्री घण्टाकर्ण महावीर मनोहर द्वार का किया उद्घाटन, भव्य गेट से शहर की सुंदरता में हुई वृद्धि।
करनाल 24 मई( पी एस सग्गू)

      हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अपने करनाल आगमन पर शहर से सटे इन्द्री मोड़ पर श्री आत्म मनोहर मुनि जी महाराज की स्मृति में श्री घण्टाकर्ण महावीर मनोहर द्वार का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर करनाल के सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, उपायुक्त अनीश यादव, महापौर रेनू बाला गुप्ता, नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल के अतिरिक्त श्री मनोहर जैन अराधना मंदिर संस्था के के कई व्यक्ति मौजूद थे।
बता दें कि इस द्वार का निर्माण नगर निगम करनाल की ओर से करवाया गया है तथा इसके निर्माण पर 67 लाख 69 हजार रूपये की राशि खर्च हुई है। द्वार के निर्माण से शहर की सुंदरता में वृद्धि हुई है। भव्य द्वार पर धौलपुरी स्टोन लगाया गया है तथा एलूमीनियम कम्पोजिट पैनल शीट पर इसका नाम श्री घण्टाकर्ण महावीर मनोहर द्वार लिखा गया है। रात्रि के लिए गेट पर लाईट की व्यवस्था की गई है, गेट के तीनो पिलर व स्लैब पर भी लाईट की व्यवस्था है। इसके दोनो साईड में श्री आत्म मनोहर मुनि जी महाराज की प्रतिमा के साथ-साथ श्री घण्टाकर्ण महावीर जी की प्रतिमा भी लगाई गई है, यानि जैन धर्म के दोनो प्रतीक दोनो साईड पर विराजमान किए गए हैं।
तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच श्री मनोहर जैन अराधना मंदिर संस्था के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और सम्मान स्वरूप उन्हें पगड़ी पहनाई गई। सदस्यों ने माँ पद्मावति का स्मृति चिन्ह भी मुख्यमंत्री को भेंट किया।
गौर हो कि शहर की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ समय पहले सभी प्रवेश द्वारों पर अलग-अलग महापुरूषों के नाम से भव्य गेट बनाने का कॉन्सैप्ट दिया था, जिसे नगर निगम ने मूर्तरूप दिया। इसके तहत लिबर्टी चौक से शहर के प्रवेश पर श्रीमद् भगवद् गीता द्वार, करनाल-मेरठ रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वार तथा नमस्ते चौक पर दानवीर कर्ण द्वार स्थापित हैं, जबकि काछवा रोड पर स्वामी विवेकानंद द्वार, मूनम रोड पर कल्पना चावला द्वार, चिड़ाव मौड़ पर गुरूनानक द्वार तथा कुंजपुरा रोड पर माँ सरस्वती द्वार प्रगति पर हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, श्री मनोहर जैन अराधना मंदिर संस्था की ओर से राजन जैन, अनिल जैन, सुशील जैन, अशौक जैन, रतन लाल, नवीन जैन, शीतल जैन व वीना गर्ग भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top