स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चैयरमैन सुभाषचंद्र ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण।

Spread the love
  • स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चैयरमैन सुभाषचंद्र ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण।
    करनाल 20 मई( पी एस सग्गू)

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने करनाल के वार्ड नम्बर -7 व जोन नम्बर-2 में सुभाष गेट, कर्ण गेट, कलंदरी गेट, अर्जुन गेट व जाटों गेट पर स्वच्छता का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था, सीवर लाईन व सौंदर्यीकरण की व्यवस्था  के लिए व अन्य समस्याओं के लिए एक्सईएन सतीश शर्मा, अक्षय भारद्वाज व मोनिका शर्मा से फोन पर बात कर तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए कहा की स्वच्छता आम जन से जुड़ा हुआ विषय है और प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी  व मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजैक्ट है। अत:  इसमें कौताही न करें। शहर वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कूड़ा इधर-उधर न फेंके बल्कि उसे उचित स्थान व कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। केवल इतने भर से ही शहर में बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मी में मक्खी व मच्छर अधिक पनपते हैं और डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के मौसम की भी शुरुआत हो गई है। इसलिए शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया कि वह अपने घरों की छतें, कूलर, फ्रिज की ट्रे आदि में पानी एकत्र न होने दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top