मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, शोभायात्रा व भंडारे के साथ हुई मूर्ति स्थापना

Spread the love
  • मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, शोभायात्रा व भंडारे के साथ हुई मूर्ति स्थापना

करनाल 20 मई ( पी एस सग्गू)

करनाल के सदर बाजार स्थित उत्तम औषधालय के प्रांगण में नवनिर्मित माता राम प्यारी मंदिर में देवों की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधि विधान से संपन्न हुआ।  पांच दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह में पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की हवन यज्ञ कराया गया धार्मिक अनुष्ठान के साथ आहुतियां डाली गई मुख्य यजमान नगर के प्रसिद्ध वैद्य देवेंद्र बत्रा व उनकी धर्मपत्नी दर्शना बत्रा रही। मूर्ति स्थापना से एक दिन पहले यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी देवी देवताओं को नगर परिक्रमा कराई गई। शोभायात्रा वापस मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए अपना उत्साह दिखाया। शुक्रवार को माता अन्नपूर्णा माता बगलामुखी भगवान रिद्धि सिद्धि भगवान शिव पार्वती व श्री राम दरबार की स्थापना की गई पंडित आचार्य एमन गौड़, सुरेश शास्त्री पंडित चेतन देव एवं शेखर ने मंत्रोच्चारण के साथ स्थापना समारोह संपन्न कराया। समाया बत्रा ने देवी देवताओं नेत्रों में सुरमा लगाया। इसके बाद भंडारा कमेटी के प्रधान भारत भूषण काकू के नेतृत्व में लंगर प्रसाद भंडारा वितरित किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने सभी देवी देवताओं की आरती उतारी और बाबा राम दास जी गिरी काली कमली वालों की जयकारा लगाते हुए सबको मूर्ति स्थापना की बधाई दी। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नाचते गाते हुए समारोह की शोभा बढ़ाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top