एमएचयू वीसी ने किया क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र का दौरा
करनाल 05 मार्च ( पी एस सग्गू)
महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति प्रो. समर सिंह ने क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल का दौरा किया। कुलसचिव डॉ. अजय सिंह ने एमएचयू कुलपति का अनुसंधान केंद्र पहुंचने पर स्वागत किया। कुलपति प्रो. समर सिंह ने क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में चल रहे कार्यों की प्रगृति पर रिपोर्ट ली। केंद्र के निदेशक व कुलसचिव डॉ. अजय सिंह ने कुलपति को रंग बिरंगी शिमला मिर्च, शेडनैट हाउस में लगी रंग बिरंगे चैरी टमाटर का उत्पादन भी दिखाया। कुलपति ने कम लागत में मशरूम उत्पादन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया व हाईटैक नर्सरी में लगी विभिन्न सब्जियों की पौध का अवलोकन किया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कुलपति को बताया कि केंद्र से करीब दस लाख विभिन्न सब्जियों की पौध किसानों को दी जा चुकी हैं, किसान केंद्र को स्वयं बीज देकर गुणवत्तायुक्त तैयार पौध ले सकते हैं। जल संरक्षण तकनीक का अवलोकन किया। निदेशक ने कुलपति को केंद्र की अब तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्र का निरीक्षण उपरांत कुलपति ने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें यूनिवर्सिटी को विश्व की अग्रणी यूनिवसिर्टी बनाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी से तकनीक व प्रशिक्षण हासिल कर किसान जीवन में तरक्की पाएं ओर बागवानी विश्वविद्यालय किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित हो। मौके पर कुलसचिव डॉ. अजय सिंह, अनुसंधान निदेशक डॉ. रमेश गोयल, कुलपति सचिव श्याम सुंदर शर्मा, वित्त नियंत्रक महीपाल काम्बोज, डॉ. सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।