जनता की समस्याओं को समाधान न करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा: सुभाष चंद्र

Spread the love

जनता की समस्याओं को समाधान न करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा: सुभाष चंद्र
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया औचक निरीक्षण
करनाल 2 मार्च (पी एस सग्गू)
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने जनकपुरी मैन गऊशाला रोड-गली नंबर 1 से 4 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। औचक निरीक्षण के दौरान कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सीवरेज सिस्टम, बिजली-पानी व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, कई जगह कमियां मिलने पर सम्बधित अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान न करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ काम करे। जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। मौके पर गली में रहने वाले लोगों ने वाइस चेयरमैन सुभाष चंद को समस्याओं से अवगत कराया ओर समस्याओं के समाधान की अपील की। लोगों ने कहा कि जो सुविधाएं सरकार की ओर से दी जा रही है, वे सुविधाएं जल्द से जल्द लोगों को मिलनी चाहिए जिससे उनका जीवन स्तर पहले की अपेक्षा बेहतर हो सके।
इस पर वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। लोगों को बिजली, पानी, साफ सफाई, सीवरेज सिस्टम को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से काम करें। इसलिए आप सभी को इन सुविधाओं के उपर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे सभी लोग स्वस्थ रहेंगे और हमारा देश भी स्वच्छ रहेगा। इस दौरान एस .डी. वो. नगर निगम सुनील, महाबीर सोढ़ी इंचार्ज सफाई कर्मचारी नगर निगम, संजीत जे. ई. जल विभाग, एस. डी. वो. विजली बोर्ड, विकास शर्मा, सुभाष त्रेहान, सन्नी,वरुण, प्रवीन, वास्तव, जितेंद्र वास्तव, साहिल, दीपक व विजय वास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top