हरियाणा के प्रेरणादायक उपमुख्यमंत्री है दुष्यंत चौटाला : अमनदीप सिंह चावला
गौ सेवा कर मनाया दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन, दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की
करनाल 03 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौशाला में गौ सेवा कर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद एवं हल्का अध्यक्ष करनाल अमनदीप सिंह चावला ने दुष्यंत सिंह चौटाला की दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने दुष्यंत चौटाला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पूरे प्रदेशवासियों और खासकर युवाओं के लिए वह आशा हैं, जिससे उनके जीवन में बेहतरी आएगी। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हरियाणा के निजी उद्यमों में 75 फीसद तक नौकरी दिलाने का अपना वादा पूरा किया। इतना ही नहीं पूरे प्रदेशभर में बेटियों की शिक्षा का उत्तम प्रबंध करने के उद्देश्य से रोडवेज बसों द्वारा उन्हें गांव से शैक्षणिक संस्थानों तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करवाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हितों के लिए नित्य नए लाभदायक फैसलों से आज हरियाणा पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में कार्य कर रहा है जिसका श्रेय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यप्रणाली व गठबंधन सरकार को है। इस अवसर पर कर्ण गाबा, साहिल, राहुल, अजय, अजर, सुरेश, नितिन, मोहित, प्रिंस, रोहित सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।