- श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा पानीपत : अमरेंद्र सिंह अरोड़ा
बोले : हरियाणा की मनोहर सरकार उठाएगी सारा खर्च, 24 अप्रैल को होगा बड़ा समारोह
करनाल03 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की युवा ईकाइ के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि संत, महात्मा, गुरू हम सबकी सांझी विरासत है। गुरुओं ने मानवता की भलाई के लिए जो कुर्बानियां दी, उस बलिदान की गौरव गाथा युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी गुरूओं के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के लिए आगे आ सकें। उन्होंने साध संगत को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसका सारा खर्च खुद सरकार वहन करेगी। उन्होंने साध संगत को पानीपत आने का न्यौता देते हुए कहा कि सिख धर्म प्रचार के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मनोहर सरकार यमुनानगर करनाल समेत अन्य शहरों में सिख गुरुओं के नाम पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संत, महात्माओं, गुरूओं की जयंती व बलिदास दिवस को राज्य स्तरीय महोत्सव के माध्यम से मनाना एक अच्छा कार्य है। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इस समारोह में गुरु तेग बहादुर की जीवनी को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूओं की जयंती मनाने की हरियाणा सरकार ने एक अच्छी पहल की है। गुरु तेग बहादुर जी का 400वें प्रकाश पर्व राज्य स्तरीय समारोह कोई राजनीतिक तौर पर नहीं मनाया जा रहा है। यह एक धार्मिक कार्यक्रम रहेगा, ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि 24 अप्रैल को पानीपत में जिला से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में सरकार के साथ-साथ सिख संगत के द्वारा लंगर, स्वच्छ पेयजल इत्यादि की सामूहिक रूप से व्यवस्था में सहयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर गुरूओं का जिस प्रकार से मान रखा है। उससे पूरा भारतवर्ष गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरूओं द्वारा दी गई कुर्बानियों को उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक फैलाना होगा। आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी देनी होगी ताकि गुरूओं की शान हर व्यक्ति तक पहुंचे। अब एक ऐसा ही भव्य व शानदार कार्यक्रम पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानीपत के सेक्टर 13-17 में 24 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य पंडाल और भव्य दरबार साहिब सजाया जाएगा। दो बड़े लंगर हाल बनाए जाएंगे, जिनमें दस हजार लोगों के एक साथ लंगर करवाने की व्यवस्था होगी। आगन्तुक द्वार के साथ ही जोड़ा घर बनाया जाएगा। संत समाज के साथ-साथ अति विशिष्ठ व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी होगा। फल, चाय इत्यादि की स्टाल भी लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को रात में नगर कीर्तन होगा, 20 अप्रैल को प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें गुरुओं के जीवन से सम्बन्धित और उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोडा द्वारा लंगर सेवा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर चीका से आए कथावाचक सरबजीत सिंह ने गुरू की वाणी पर प्रकाश डाला। इससे पहले सभी सिख श्रद्धालुओं ने भाई जैतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उपाध्यक्ष बलविंद्र सिंह विर्क, बीबी बलजीत कौर, गुरदेव सिंह हैप्पी, सरबजीत सिंह, जगजीत सिंह, रविन्द्र सिंह बावा, मनजीत सिंह सोनीपत समेत कई सिख श्रद्धालु मौजूद रहे।