एफएमसी इंडिया द्वारा कोराजन – किसान गोष्ठी

Spread the love
एफएमसी इंडिया द्वारा कोराजन – किसान गोष्ठी
करनाल 30 मार्च ( पी एस सग्गू)
आज एफएमसी इंडिया द्वारा उन्नत किसान संपर्क अभियान के लकी ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा की एवं भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया । भाग्यशाली विजेताओं को हीरो पैशन प्रो , एलईडी टीवी, हेलमेट एवं कई अन्य उपहार दिए।
एफएमसी इंडिया , गन्ने और धान की किसानो के बीच बहुत लोकप्रिय कंपनी है। साथ ही  कंपनी के विशेषज्ञों ने गन्ने में  टॉप शूट बोरर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए कोराजन की सही मात्रा 150ml एवं सही विधि ड्रेंचिंग पद्धति से उपयोग और पानी की मात्रा 400 लीटर प्रति एकड़ की  संक्षिप्त में जानकारी किसानों को दी जिसे किसानों ने बहुत ही ज्यादा सराहा। इस कार्यक्रम में एफएमसी इंडिया द्वारा गन्ने की नवीन खरपतवार नाशक अथॉरिटी NXT ki लॉन्चिंग भी की।
कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी रत्नेंदु गंगराड़े, सीमा गुप्ता, सचिन मालिक, अमित कुमार, दीपक खुराना, खुशबू कुमारी, वितरक बंधु, एवं किसान बंधु उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top