गुरु नानक खालसा कॉलेज की विद्यार्थी रिद्धि फोर का एशियन गेम्स में चयन

Spread the love

गुरु नानक खालसा कॉलेज की विद्यार्थी रिद्धि फोर का एशियन गेम्स में चयन
चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम की सदस्य होगी रिद्धी
करनाल  30मार्च ( पी एस सग्गू)

गुरु नानक खालसा कॉलेज की विद्यार्थी रिद्धि फोर ने एक बार फिर कॉलेज, करनाल, प्रदेश तथा पूरे देश  का नाम ऊंचा किया है। कॉलेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने बताया कि कॉलेज की विद्यार्थी रिद्धि फोर का सिलेक्शन एशियन गेम्स मे हुआ। रिद्धि 10 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम की सदस्य होगी। कॉलेज खेल विभाग तथा एनसीसी के इंचार्ज लेफ्टिनेंट डा. देवी भूषण ने बताया कि एशियन गेम्स से पहले रिद्धि 3 विश्व कप मे भारत को रिप्रेजेंट करेगी जो 18 से 24 अप्रैल तुर्की, 16 से 22 मे साउथ कोरिया तथा 20 से 26 जून फ्रांस मे होंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीत इस प्रतियोगिता की ओवरऑल चैम्पियन भी बनी है। रिद्धि की उपलब्धि पर कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने रिद्धि को बहुत बहुत बधाई दी तथा कहा की कॉलेज की तरफ से रिद्धि को हरसंभव सुविधा प्रदान की जाएगी। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के जनरल सेक्रेटरी सरदारनी जसप्रीत कौर विर्क ने कहा कि रिद्धि ने ना केवल कॉलेज अपितु करनाल, हरियाणा एवं पूरे भारत का नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। रिद्धि एनसीसी कैडेट भी है तथा इसका लक्ष्य भारतीय सेना मे अफसर बनना है। रिद्धि की इस उपलब्धि पर 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्या ने भी उसे बधाई दी है तथा कहा की रिद्धि की लक्ष्य प्राप्ति मे हर संभव मदद की जाएगी। रिद्धि की उपलब्धि पर डा. गुरिंदर सिंह, डीपी वजीर सिंह तथा सुभाष कोच ने भी रिद्धि रिद्धि के उज्ज्वल भविष्य के कामना की है। रिद्धि की उपलब्धियों में उसके पिता मनोज फ़ॉर का अतुल्य योगदान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top