टचिंग अभियान के तहत की जा रही घुटनों की सर्जरी मरीजों को मिल रहा परिवारिक माहौल जल्द हो रहे स्वस्थ

Spread the love
टचिंग अभियान के तहत की जा रही घुटनों की सर्जरी
मरीजों को मिल रहा परिवारिक माहौल जल्द हो रहे स्वस्थ
करनाल 15 मार्च ( पी एस सग्गू)
किसी भी बीमारी की प्रगति के लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं लेकिन फिर भी जीन सबसे सामान्य और महत्वपूर्ण कारण होते हैं। ऐसे ही मरीजों खासकर घुटनों से संबंधित के लिए टचिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के दौरान 125 से अधिक परिवारों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसका उद्देश्य परिवार के करीबी सदस्यों को घरेलू वातावरण प्रदान करना है। यह जानकारी सोहाना अस्पताल मोहाली के सीईओ और चीफ नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ गगनदीप सिंह सचदेवा ने एक जागरूकता कार्यक्रम में देते हुए बताया कि दशक से अधिक समय से और समय से घुटने के प्रतिस्थापन / घुटने की सरफेसिंग सर्जरी कर रहे हैं। हम नवीनतम तकनीकों के साथ सर्जरी कर रहे हैं। हमारी सर्जरी का समय न्यूनतम चीरा के साथ 15-20 मिनट से अधिक नहीं है, दर्द रहित, दोषरहित और मरीज ऑपरेशन के 4 घंटे बाद चल रहे हैं। यहां तक ​​कि मरीज बैठने, टांगों के बल बैठने और घर के सभी काम आसानी से करने में सक्षम हैं। डॉक्टर सचदेवा ने बताया सर्जरी के दौरान ही हमने एक टचिंग अभियान चलाया। जिसमें मरीज भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं और वह अपना दर्द दुख सब भूल जाते हैं। उन्हें अपनेपन का एहसास होता है। सर्जरी के बाद मरीज एक रूम में रहते हैं और उन्हें परिवारिक माहौल मिलता है इस अभियान को देखते हुए कई मरीज सोहाना अस्पताल में घुटनों की सर्जरी कराने पहुंचे और सफल सर्जरी के बाद चेहरों  पर मुस्कान लेकर घर को रवाना हुए।
बॉक्स।  घुटनों की होगी रोबोटिक सर्जरी
सोहाना हॉस्पिटल मोहाली के सीईओ और चीफ नी रिप्लेसमेंट डॉक्टर गगनदीप सिंह सचदेवा, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनवीर ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही घुटनों की रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी। जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हड्डियों में कटौती, सटरलेस और दर्द रहित सर्जरी के साथ सर्जरी में अधिक सटीकता और सटीकता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top